Joindia
कल्याणठाणेदेश-दुनियानवीमुंबईमुंबईसिटी

MUMBAI hapus mango: गुडीपाडवा से पहले बाजार में दिखने लगेगा हापुस

मुंबई। फलों का राजा माना जानेवाला हापुस ( hapus mango) 4वापस एपीएमसी बाजार (APMC) में आ चुका है। फिलहाल हापुस का दाम आम जनता की पहुंच से बाहर हैं। बाजार समिति ने जानकारी दी है कि हापुस आम मार्च के दूसरे सप्ताह में गुड़ी सामान्य बाजारों में देखने को मिलेगा। मैंगो प्रेमियों में खुशी है क्यों कि हापुस ‘इज बैक’ हो चुका है।

Modi govt. 2.0 budget: चुनाव पर नजर, बजट पर दिखा असर, जानिए क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा

बता दें कि वैलेंटाइन डे पर नई मुंबई के एपीएमसी बाजार में हापुस आम की 496 पेटियां बेचने के लिए आ पहुंची है। 4 से 7 दर्जन आम वाले एक पेटी की कीमत 3,500 रुपये से 8,000 रुपये के बीच है। उक्त दर आम लोगों की पहुंच से बाहर है। इसलिए फिलहाल हापुस आम खाने के लिए आम लोगों को इंतजार करना होगा।गुड़ी पाडवा 22 मार्च को है और उससे पहले बाजार में हापुस आम की बिक्री शुरू हो जाएगी। दुकानदारों के अनुसार एक दर्जन पेटी के लिए 1000 से 1200 रुपये आम जनता को देना होगा। बाजार में हापुस आम की आवक मार्च में ही शुरू हो जाएगी। बाजार समिती का मानना ​​है कि मार्च में यह सस्ती होगी और मांग अच्छी रहेगी।

Related posts

FY BSC IT परीक्षा से 33 छात्र वंचित

Deepak dubey

नितिन देसाई आत्महत्या मामला, फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों से देर रात तक पूछताछ

Deepak dubey

Parents should stop giving ‘this’ food in tiffin to their children:पेरेंट्स बच्चों को टिफिन में ‘यह’ खाना देना करें बंद !

Deepak dubey

Leave a Comment