Joindia
Uncategorizedफिल्मी दुनियामुंबईरोचक

CCL bhojpuri Team: सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में भोजपुरी स्टार धुरंधरों की टीम हुई तैयार, सोनू सूद, रविकिशन, निरहुआ सहित चंबल बाय रवि यादव आएंगे नजर !

रायपुर,छत्तीसगढ़ : भोजपुरी सिनेमा के हीमैन (heman) कहे जाने वाले अभिनेता रवि यादव इस साल सीसीएल (CCL bhojpuri Team) यानी की सिलेब्रिटी क्रिकेट लीग (CCL bhojpuri Team) में भोजपुरिया कलाकारों के साथ क्रिकेट के मैदान पर जोर आजमाते नजर आएंगे।

भोजपुरिया दबंग टीम के कप्तान सांसद मनोज तिवारी तो उपकप्तान दिनेश लाल यादव निरहुआ है। सीसीएल का हिस्सा बनने पर रवि यादव ने अलग-अलग मीडिया इंटरव्यूज में अपने चाहने वाले तमाम फैंस का शुक्रिया अदा किया था।

आपको बता दें कि इस टीम के ओनर मशहूर उद्योगपति आनंद विहारी यादव है। वही भोजपुरिया दबंग टीम के कप्तान सांसद मनोज तिवारी तो उपकप्तान दिनेश लाल यादव निरहुआ है।  रवि ने कहा की कभी सोचा भी नहीं था कि जिन्हें सिनेमा के पर्दे पर देखता था उन कलाकारों के साथ पिच पर खेलने का कभी मौका मिलेगा। आपको बता दें किसी सीएल में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए रवि यादव लगातार प्रैक्टिस कर रहे थे ! उन्होंने अपने तमाम प्रोजेक्ट की शूटिंग को रोक दिया था।

Unoin budget में मुंबई व महाराष्ट्र के हाथ खाली धोखा, मुंबईकरों में दिखी नाराजगी

रवि यादव को उनकी कद काठी और लुक्स के लिए भोजपुरी सिनेमा में जाना जाता है। चंबल बॉय के नाम से मशहूर रवि यादव को सीसीएल की टीम भोजपुरिया दबंग में शामिल किया गया है। रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में 18 एवं 19 फरवरी को फिल्म सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग मैच होने जा रहा है।

Unoin budget में मुंबई व महाराष्ट्र के हाथ खाली धोखा, मुंबईकरों में दिखी नाराजगी

गौरतलब है कि सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का आयोजन बीते 9 वर्षों से किया जा रहा है। रायपुर में होने जा रहे मैच में रितेश देशमुख, सुनील शेट्टी, सोहेल खान, मनोज तिवारी, रवि किशन, सोनू सूद, दिनेश लाल यादव जैसी फ़िल्म हस्तियां खेलती नजर आएंगी। उल्लेखनीय है कि सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री, बॉलीवुड, टॉलीवुड के साथ-साथ तमाम प्रादेशिक फीचर फिल्मों के अभिनेता अपनी-अपनी टीम लेकर पार्टिसिपेट करते हैं। इस वर्ष 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 18 फरवरी को दो मैच और 19 फरवरी को दो मैच होंगे। मैंचों की तैयारियां पूर्ण चुकी हैं। असुविधा से बचने के लिए पेटीएम में टिकट भी उपलब्ध कराए गए हैं। 200 से 5000 तक अलग-अलग कैटेगरी में टिकटें उपलब्ध हैं

Related posts

Sanjay Raut’s attack: मालेगांव के खटमल को मसलने के लिए तोप की नहीं है जरूरत!, शिवसेना संजय राऊत का जोरदार प्रहार

Deepak dubey

Yaduvanshis scuffle with BJP people: मुलायम, लालू यादव पर टिप्पणी करने पर गुस्साएं यदुवंशी, भाजपाइयों के साथ हाथापाई

Deepak dubey

CRIME: सीएम के गड़ में चोरों की दबंगई , दिनदहाड़े लिफ्ट के बाहर वृद्धा के साथ लूट,सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Deepak dubey

Leave a Comment