Joindia
कल्याणठाणेदेश-दुनियासिटीहेल्थ शिक्षा

कलवा अस्पताल में मरीजों की मौत का मामले की जांच में देरी!, 25 अगस्त बीत जाने के बावजूद पूरी नहीं हुई जाँच, जांच पूरी होने में लगेगा 10 से 12 दिन का समय

ठाणे । कलवा अस्पताल में मरीजों की मौत की वजह का अभी तक खुलाशा नहीं हुआ है। कलवा अस्पताल में एक ही दिन में 18 मरीजों की मौत की वजह क्या थी इसकी जांच अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। मुख्यमंत्री ने जांच समिती को 25 अगस्त तक रिपोर्ट पेश करने की डेडलाइन दी थी। मुख्यमंत्री की डेडलाइन डेड होने के बावजूद रिपोर्ट नहीं पेश होने की जानकारी सामने आई हैं। वहीं मनपा सूत्रों के मुताबिक अस्पताल में मरीजों की मौत की जांच अभी अधुरी है। जाँच पूरी होने में लगभग 10 से 12 दिन और लगने की बात कही जा रही है।

बता दें कि ठाणे मनपा द्वारा संचालित कलवा स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में 10 अगस्त को 5 और 13 अगस्त को 12 घंटे के भीतर 18 मरीजों की मौत की घटना घटी थी। अचानक इतने मरीजों की मौत को लेकर मामला गरमा गया था। मरीजों के परिजनों ने मौतों के पीछे अस्पताल के डाक्टरों, नर्स और कर्मचारियों की लापरवाही और समय पर उपचार नहीं करने का आरोप लगाया था। राजनीतिक तौर पर मामला खूब उछाला था। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित कई अन्य मंत्रियों ने मामले को गंभीरता से लेते अस्पताल में भेट दी थी। इसके साथ विपक्षी पार्टियों ने मौतों को लेकर राज्य सरकार और मनपा प्रशासन को जमकर घेरा तथा जोरदार हमला बोला था।

जांच अभी बाकी है.

मुख्यमंत्री के आदेश पर राज्य स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की एक नौ सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया था और समिति को अस्पताल में मरीजों की मौत की रिपोर्ट 25 अगस्त को देनी थी। सूत्रों के अनुसार मामले की जांच अभी पूरी नहीं हुई है इसलिए अंतिम जांच रिपोर्ट पेश नहीं हो पाई है। वहीं अतिरिक्त 10 से 12 दिन लगने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

Related posts

Health conscious municipality: उद्यान, पार्क, मैदान अब सुबह 5 से रात 10 बजे तक खुलेंगे!, स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हुई मनपा

Deepak dubey

Bihari migrants attacked in tamilnadu: तमिलनाडु से जैसे तैसे भाग रहे हैं बिहारी, अबतक 15 लोगों की गई जान

dinu

करोड़ों की बैंक ठगी :सीबीआई हिरासत में वाधवान बंधु

Deepak dubey

Leave a Comment