मुंबई। जन्म से नेत्रहीन दो (कुत्ते के बच्चों)पिल्लों को आखिरकार परिवार का सहारा मिल ही गया। अमेरिका में रहनेवाली भारतीय महिला ने दोनों पिल्लों को गोद लिया है। ठाणे शहर से ये पिल्ले दिसंबर में अमेरिका के बोस्टन जाएंगे। इन पिल्लों को गोद लेने की कैप फाउंडेशन की अपील के बाद अमेरिका से प्रतिक्रिया आई है। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज ने भी इस अपील का समर्थन किया। इन दोनों पिल्लों का नाम बीटा और गामा रखा गया है।
कैप फाउंडेशन के अध्यक्ष शुशांत तोमर ने बताया कि पिल्लों को अमेरिका भेजने से पहले उनके रक्त के नमूनों को टाइटन परीक्षण के लिए इंग्लैंड भेजा जाएगा। वहीं पिल्लों का टीकाकरण और रक्त परीक्षण किया जाएगा। उन्हें 28 अगस्त को रेबीज का इंजेक्शन दिया जाएगा। वहीं उनके पासपोर्ट, वीजा और माइक्रोचिप लगाए जाएंगे। फिलहाल यहां उनका खास ख्याल रखा जा रहा है। योलो और कैप के साथ इन दोनों पिल्लों को 18 दिसंबर के दिन अमेरिका भेजा जाएगा।