Joindia
कल्याणठाणेनवीमुंबईमुंबईराजनीतिसिटी

Aditya Thakre: मुंबई में रॉन्ग साइड ड्राइविंग बढ़ी.. ऑफलाइन दंड शुरू करो!, आदित्य ठाकरे की विधानसभा में मांग

मुंबई। मुंबई में रॉन्ग साइड ड्राइविंग (Wrong side driving) का प्रमाण बढ़ा हुआ है। इसलिए दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसको रोकने के लिए संबंधित वाहन चालकों पर ऑफलाइन पद्धति से दंडात्मक कार्रवाई (punitive action) करने की अनुमति यातायात पुलिस को दो, ऐसी मांग शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे )के विधायक आदित्य ठाकरे ने कल विधानसभा में की। आदित्य ठाकरे ने औचित्य के मुद्दे के तहत इस गंभीर सवाल पर सदन का ध्यान आकर्षित किया। कल सुबह वर्ली में हुई दुर्घटना का उन्होंने उदाहरण दिया।
वाहन की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई। मुंबई की सड़कों पर रिवर्स ड्राइविंग का चलन बढ़ा है। मोटरसाइकिल, टेंपो, ट्रक भी गलत दिशा में चला रहे हैं,ऐसा आदित्य ठाकरे ने कहा। इस तरह गलत दिशा में वाहन चलाने से दुर्घटनाएं होती हैं और अक्सर इससे जानमाल की हानि होती है। ऐसे में वाहनों पर ऑनलाइन जुर्माना होने से वाहन चालकों पर कोई बोझ नहीं पड़ता है। कितना दंड लगाया गया। यह उन्हें तत्काल जानकारी नहीं होती। कितना गंभीर अपराध किए है, इसका भी पता तत्काल नहीं उन्हे लगता। इसलिए ऐसे वाहन चालकों पर ऑफलाईन पद्धति से दंडात्मक कारवाई की जानी चाहिए, ऐसा आदित्य ठाकरे ने कहा।

निर्माण कार्य के स्थानों पर पुलिस का उड़नदस्ता

मुंबई में अनेक स्थानों पर निर्माण कार्य शुरु है इसके लिए निर्माण कार्य की स्थानों पर वेरीकेड्स बनाए जाते हैं। निर्माण कार्य करने वाले अपनी सुविधा के अनुसार वे बेरिकेड्स की जगह बदलते रहते है, जिसके कारण वाहन चालकों को परेशानी होती है। जहां पर निर्माण कार्य चल रहे है। उन स्थानों पर सिग्नल लगे हैं क्या, बैरिकेड्स पर रेडियम है क्या, इसका निरीक्षण करने के लिए पुलिस का उड़न दस्ता तैनात किया जाए, ऐसी मांग आदित्य ठाकरे ने की।

Related posts

EVM machine: ईवीएम के खिलाफ विरोधी एकजुट हुए

Neha Singh

यूट्यूब पर वीडियो देख नाबालिग ने की खुद की प्रसूति, जानिए फिर क्या हुआ

vinu

ऐरोली स्टेशन के बाहर रिक्शा ड्राइवर पर ब्लेड से वार

Deepak dubey

Leave a Comment