Joindia
आध्यात्मकल्याणकाव्य-कथाठाणेदेश-दुनियानवीमुंबईमुंबईसिटी

Festival: गुड़ी पड़वा के अवसर पर शहर के विभिन्न स्थानों पर भव्य नववर्ष स्वागत यात्रा निकाली गई

नवी मुंबई  – गुड़ी पड़वा के मौके पर सीबीडी, नेरुल, तुर्भे, सानपाड़ा, कोपरखैरने, ऐरोली और वाशी में भव्य नववर्ष स्वागत यात्राओं का आयोजन किया गया. वाशी में हिन्दू नववर्ष स्वागत यात्रा समिति द्वारा आयोजित स्वागत यात्रा में ढोल-ताशा, महिला लाजिम दस्ता, वारकरी सम्प्रदाय, स्वामी नारायण संस्था, बालाजी मंदिर भजन मंडल, पारंपरिक पोशाक में महिला बाइक की सवारी, दशावतार, चेंडा मेला, युवा ध्वज दस्ते, श्रीमंत गादेवी मरिया मंदिर ट्रस्ट की मैंगलोर टीम ने भाग लिया। स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर का पुतला व उन पर विभिन्न ग्रंथों का पूजन कर पालकी जुलूस निकाला गया। यह शुभयात्रा वाशी सेक्टर 14 स्वामीनारायण मंदिर से निकाली गई। सानपाड़ा में अखिल सानपाड़ा कल्चरल फाउंडेशन द्वारा आयोजित शोभायात्रा में छत्रपति शिवाजी महाराज, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, मावले, वासुदेव और अन्य ऐतिहासिक शूरवीरों के रूप में तैयार बच्चे ट्रेलरों पर छत्रपति संभाजी महाराज के भव्य होर्डिंग के साथ। स्थानीय ग्रामीणों का ब्रास बैंड तुतारी शोभायात्रा का विशेष आकर्षण रहा। साथ ही ढोल-ताशा, महिला लेजिम मंडली ने भाग लिया। अयोध्या में श्रीराम मंदिर के फोटो पूजन के बाद पालकी शोभायात्रा निकाली गई। यह स्वागत यात्रा शहीद बाबू गेनू मैदान से शुरू हुई। सीबीडी स्थित सकल हिंदू समाज की ओर से कालीमाता मंदिर से अलबेला हनुमान मंदिर तक शोभायात्रा निकाली गई। साथ ही अन्य सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने वाशी के छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर गुड़िया स्थापित कर एक दूसरे को बधाई देकर नव वर्ष का स्वागत किया.

Related posts

आजादी के बाद हमें वह इतिहास पढ़ाया गया जो गुलामी के कालखंड में साजिशन रचा गया था:प्रधानमंत्री

Deepak dubey

पुरानी रंजिश में दोस्त को उतारी मौत के घाट

Deepak dubey

शिवाजी पार्क की ज्वैलरी शॉप से ​​1.24 करोड़ का सोना चोरी करने के आरोप में 2 गिरफ्तार

Deepak dubey

Leave a Comment