नवी मुंबई। तुर्भे मे एक कॉलेज छात्र को पीटपीटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है जब कि बीच बचाव करने आए दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है इस मामले मे एपीएमसी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तुर्भे के डॉ सामंत विद्यालय के 11 वी कक्षा के छात्र आदित्य भोसले बुधवार दोपहर घर के तरफ से जा रहा था। तभी पहले से खड़े लगभग 50 युवकों की झुंड ने उसपर हमला बोल दिया। स्कूल गेट पर ही आदित्य के सिर ,पीठ ओर हाथ पैर पर जोरदार हमला किया गया। इस दौरान उसका दोस्त देवांग ठाकुर बचाव करने के लिए गया। लेकिन उसपर भी हमला किया गया। घटना के बाद आदित्य ओर देवांग को वाशी स्थित मनपा अस्पताल मे भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने आदित्य को मृत घोषित कर दिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही एपीएमसी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। इस मामले मे पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस का दावा है कि युवकों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।