Joindia
क्राइमदेश-दुनियामुंबई

OMG: मृतक के बैंक खाते से करोड़ो का ट्रांजेक्शन

बैंक से करोडो की ठगी कर मृतक के खाते में पैसा जमा किए जाने का मामला सामने आया है | फर्जी कागजातों के मदद से  एक करोड़ 29 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को गोरेगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है | कोर्ट में पेश किए जाने पर पुलिस रिमांड में भेजा है |  जानकारी अनुसार गोरेगांव स्थित बैंक के तरफ से साइबर सेल में शिकायत की गई थी | इस शिकायत को गोरेगांव पुलिस को  भेजा गया |फर्जी दस्तावेजों के जरिए किसी अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी अकाउंट बना कर इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग का उपयोग कर ओवरड्राफ्ट खाते से 1 करोड़ 29 लाख रुपये निकाले गए।
मृतक के नाम पर केवाईसी 
जून के महीने में बैंक को केवाईसी के लिए एक आवेदन प्राप्त हुआ। बैंक ने उस खाताधारक को इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा मुहैया कराई थी। केवाईसी अपडेट होने के बाद उस खाते से 91 लाख रुपये निकाले गए और विभिन्न खातों में जमा किए गए। साथ ही बैंक के ऐप्स का इस्तेमाल कर 38 लाख रुपये दूसरे खाते में भी ट्रांसफर किए गए। शक होने पर बैंक ने पूछताछ की। पता चला कि संदिग्ध खाताधारक की 2014 में मौत हो गई थी। साथ ही वह खाता बंद नहीं हुआ था।
सीसीटीवी से खुला राज 
इस घटना के बाद बैंक ने जांच शुरू की। बैंक प्रशासन ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो फर्जीवाड़ा सामने आया। धोखाधड़ी के मामले में बैंक पहुंचे गोरेगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज किया है।अतिरिक्त आयुक्त वीरेंद्र मिश्रा ने अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए |  वरिष्ठ निरीक्षक दत्तात्रेय थोपेटे की टीम के एपीआई सुदर्शन पाटिल आदि  ने जांच शुरू की। पुलिस को उस खाते की जानकारी मिली, जहां फर्जी पैसे जमा किए गए थे। उसी सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को कुर्ला से गिरफ्तार कर लिया।

Related posts

Heist from parents in the name of education: पढ़ाई के नाम पर अभिभावकों से लूट, लूटमार करने वाले स्कूल के खिलाफ युवा प्रतिष्ठान का हमला

Deepak dubey

Sexual offense: “आजा आजा” कहना पड़ गया महंगा, माना जायेगा लैंगिक अपराध

Neha Singh

Railway: रेलवे परिसरों में भीख मांगना नहीं होगा अपराध!, सजा भी खत्म करेगी करेगी केंद्र सरकार

Deepak dubey

Leave a Comment