Advertisement
Advertisement
लॉक डाउन में ऑनलाइन परीक्षा का फायदा उठाते हुए उम्मीदवारों के लगातार शौचालय जाने के ‘शौचालय’ का राज आखिरकार म्हाडा की एक रिपोर्ट से खुल गया है | रिपोर्ट में बताया गया है कि शौचालय जाने से पहले शून्य प्रश्न हल करने वाले उम्मीदवारों ने शौचालय से आने के बाद सीधे 100 से 150 प्रश्न हल किए। शौचालय के बहाने नकल कराकर टॉप करने की बात स्पष्ट होते ही राज्य भर के 60 उम्मीदवारों के खिलाफ खेरवाड़ी पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है |
म्हाडा के प्रशासकीय अधिकारी आशीष गजानन वैद्य की शिकायत पर खेरवाड़ी पुलिस ने शिकायत दर्ज किया है |
कोविड के कारण सभी छात्रों का बायोमेट्रिक करना संभव नहीं था | जिसका फायदा डमी उम्मीदवारों ने उठाया | इस दौरान डमी उम्मीदवारों के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल कर नकल करते पाए जाने के नौ मामले राज्य भर में दर्ज किए गए थे । परीक्षा के बाद आए परिणाम को देखते हुए कुल 565 पदों के लिए 1633 उम्मीदवारों को दस्तावेज जांच के लिए बुलाने से पहले इन सभी उम्मीदवारों का टी.सी.एस. प्रो कंपनी द्वारा की गई जांच में 60 परीक्षार्थी संदिग्ध पाए गए|
संदेह होने पर जांच शुरू की गई | इस दौरान संदेहास्पद उम्मीदवारों की जांच में 39 उम्मीदवार डमी पाए गए | जब कि परीक्षा के दौरान 21 उम्मीदवारों ने पहले एक घंटे में 20 प्रश्न हल किए जब कि दूसरे घंटे में उन्होंने शौचालय में जाकर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल कर 100 से 150 प्रश्न हल किए जाने का खुलासा हुआ |इन सवालों को हल करने के लिए मात्र 6 से 7 सेकंड लगाए | इस ,मामले में कंपनी के तरफ से म्हाडा को जांच रिपोर्ट दिए जाने के बाद अब खेरवाड़ी पुलिस स्टेशन में ठगी की शिकायत दर्ज की गई है |
Advertisement