सचिन श्रीवास्तव
नवी मुंबई। नवी मुंबई महानगर पालिका(Navi Mumbai Municipal Corporation)के स्कूलों के प्राथमिक विभाग में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए सरकार जल्द ही 71 शिक्षा कर्मचारी उपलब्ध कराएगी। हाल ही में इन शिक्षा सेवा के आवेदकों के दस्तावेजों का सत्यापन शिक्षा विभाग के माध्यम से किया गया है।
नवी मुंबई महानगर पालिका के माध्यमिक विभाग के 23 स्कूल हैं और इनमें 195 शिक्षक कार्यरत हैं। इसके अलावा प्राइमरी डिवीजन के 56 स्कूल हैं और इनमें 450 शिक्षक कार्यरत हैं। इनमें से कुछ परमानेंट तो कुछ कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे हैं। ये शिक्षक 55 हजार विद्यार्थियों को पढ़ाने का काम कर रहे हैं। इस बीच प्राथमिक विभाग के लिए 99 शिक्षकों की कमी है। जिसके लिए शिक्षा विभाग ने सरकार से मांग की थी। इसके मुताबिक सरकार ने 2022 में पवित्र पोर्टल के जरिए शिक्षाकर्मी पद पर भर्ती प्रक्रिया पहले ही सुरु कर चुकी थी। इसके तहत मराठी, हिंदी और उर्दू माध्यम के लिए 12वीं डी.एड. वहीं टी.ई.टी. पास करने वाले अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन जमा किया था। उनमें से 71 शिक्षक आवेदकों को नवी मुंबई महानगर पालिका के शिक्षा विभाग में भेज दिया गया है। मनपा शिक्षा विभाग के माध्यम से दस्तावेज एकत्रित कर हाल ही में इन आवेदकों की जांच कर ली गई है। इन आवेदकों के दस्तावेज सत्यापन के बाद पात्र उम्मीदवारों की अंतिम चयन सूची घोषित की जाएगी। मनपा सूत्रों ने बताया कि इसके बाद उन्हें नियुक्ति पत्र दे दिया जायेगा। इन शिक्षकों को 16 हजार रुपये वेतन दिया जाएगा जिसमें 50 प्रतिशत खर्च सरकार और 50 प्रतिशत मनपा वहन करेगी।