Joindia
क्राइमदेश-दुनियामुंबई

10 नाबालिगों से यौन शोषण, मदरसे का मौलवी गिरफ्तार

Advertisement
Advertisement

गुजरात। 10 नाबालिगों का यौन शोषण करने के आरोप में एक मौलवी को गिरफ्तार किया गया है। यह मामला गुजरात के जूनागढ़ में सामने आया है इस मामले मे मौलवी के अलावा मदरसे के एक ट्रस्टी को भी गिरफ्तार किया गया है |

जूनागढ़ पुलिस के मुताबिक, घटना सामने आने के बाद मौलवी फरार हो गया। लेकिन, उन्हें सूरत में गिरफ्तार कर लिया गया। यह कार्रवाई नाबालिग की शिकायत पर की गई। जूनागढ़ के एक छात्र ने इसकी जानकारी अपनी मां को फोन पर दी। इसके बाद वह भागकर पुलिस के पास पहुंची और मामले का खुलासा किया।

21 अक्टूबर को पुलिस मदरसे पहुंची और बच्चों से पूछताछ की। उस वक्त 10 बच्चों ने कहा था कि उनके साथ दुर्व्यवहार हुआ है। ये मौलवी उन्हें पैर में चिकोटी काटने के बहाने कमरे में बुलाता था। उनका यौन शोषण करने के बाद उसने उन्हें धमकी भी दी।

इस तरह की शिकायत मदरसे के ट्रस्टी से की गई थी। हालांकि, उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। आरोप है कि जब पुलिस हरकत में आई तो उसी ट्रस्टी ने आरोपी मौलवी को भागने में मदद की। आखिरकार पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है।

Advertisement

Related posts

Khalistani terrorists, ISI and SIMI Saquib Nachan: ‘खलीफा’ बनकर साकिब नाचन ने युवकों को दी आतंकियों के साथ एकनिष्ट रहने की शपथ

Deepak dubey

एनसीपी के सभी सेल और विभाग बर्खास्त !

Deepak dubey

OMG…१३ साल की बच्ची खा गयी एक किलो बाल

vinu

Leave a Comment