Joindia
कल्याणठाणेदेश-दुनियामुंबईराजनीति

BMC budget 2024-25: आमदनी अठन्नी खर्च रुपैया, घाटे के बजट में दिखा चुनावी तड़का, मुंबई मनपा ने 10.5 प्रतिशत बढ़ाकर 59954.75 करोड़ का बजट किया पेश

Advertisement

मुंबई। मुंबई महानगरपालिका (mumbai budget 2024-25) ने वर्ष 2024 -25 का बजट शुक्रवार को पेश किया। मनपा ने पिछले वर्ष की तुलना में 10.5 प्रतिशत बढ़ाकर कुल 59954.75 करोड़ का बजट पेश किया है। पिछले वर्ष यह बजट 54256.56 करोड़ रुपये का था। जबकि मनपा के अनुसार वर्ष 2022-23 में मनपा को मात्र 28693.30 करोड़ रुपये की आय हुई थी। पिछले वर्ष वर्ष 2023-24 में भी मनपा को अनुमान से कम आय हुई थी। मनपा के अनुसार 33290.03 करोड़ का लक्ष्य था जबकि 32897.68 करोड़ की आय हुई थी। मनपा को लगभग 392 करोड़ रूपए का नुकसान हुआ है।

Advertisement

मनपा का यह बजट पूरी तरह से चुनावी बजट माना जा रहा है इस बजट में चुनावी तड़का लगाते हुए सीधे 10.5% की छलांग लगाइ गई है। हालांकि इसमें किस तरीके से आय होगी उसे लेकर कोई विशेष विवरण नहीं दिया गया। मनपा खर्च तो जमकर कर रही है लेकिन आए कहां से होगी, इनकम कहां से जुटाएंगे, इसका कोई विवरण नहीं दिया गया है। यह बजट नुकसान का बजट है। साफ ही कि इससे मनपा की तिजोरी पर भार पड़ेगा मनप के पास लगभग 85 करोड़ की एफडी जमा है। उसे तोड़ कर नुकसान की भरपाई की जा सकती है

Advertisement

Related posts

Hit and run: बेवड़े ड्राइवर्स की बढ़ी बारात !, दो महीने में २२१ का कार चालक पकड़े गए, पांच वर्षों में हिट एंड रन में ७० लोगों की मौत

Deepak dubey

उद्धव के परिवार तक पहुंचा ED: साले की कंपनी के 6.5 करोड़ के 11 फ्लैट्स किए सील, प्रवर्तन निदेशालय को मनी लॉन्ड्रिंग का संदेह

cradmin

महाराष्ट्र में बड़ी राजनीतिक हलचल: AIMIM ने महाविकास अघाड़ी में शामिल होने का ऑफर दिया, राउत बोले-ये बीजेपी की ‘B’ टीम हैं, वहीं रहें

cradmin

Leave a Comment