Advertisement
दिवा। दिवा में सीवरेज(sewerage)की सही प्लानिंग, सफाई व निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण पहली ही बारिश में दिवा के नागरिकों के घरों में पानी घुस गया। ओंकार नगर, धर्मवीर नगर, गणेश नगर, विकास म्हात्रे गेट इलाकों में ज्यादा चालीस हैं। साथ ही दो बड़े नाले भी हैं। यहां हल्की बारिश में ही पानी भर जाता है।(water entering diva)
Advertisement
जागरूक नागरिक कह रहे हैं कि अभी मानसून का पूरा सीजन बाकी है, ऐसे में किसी भी तरह की दुर्घटना से बचने के लिए नगर पालिका को सीवरों और नालों की सफाई का पूरा ध्यान रखना चाहिए। भाजपा दिवा शहर अध्यक्ष रोहिदास मुंडे ने कहा कि इस साल की पहली बारिश ने दीवा के विकास और दीवा के नाले की सफाई का दावा करने वालों की नाक में दम कर दिया है।
Vegitable price hike: एक सप्ताह में इस लिए दुगने हो गए हरी सब्जियों के दाम
Advertisement