उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई व् पूर्व सांसद अशरफ अहमद की गोलीमार कर हत्या ( Atiq ahmad and ashraf shot dead) कर दी गई। शनिवार को प्रयागराज ( pryagraj) में कॉल्विन अस्पताल के सामने अतीक अहमद और अशरफ को दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी। शाम को अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद दोनों बाहर मीडिया से बात कर रहे थे कि तभी अचानक अतीक के ठीक कनपटी पर गोली दागी गई। जबतक उसका भाई अशरफ कुछ समझा पाता तबतक उस पर भी गोली दाग दी गई। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद इलाके में भगदड़ मच गई। लोग अपनी दुकान बंद करके भागते हुए नजर आए। घटना के दौरान अतीक और उसका भाई अशरफ पुलिस सुरक्षा में थे, दोनों के हाथ में हथकड़ी लगी हुई थी। इस लिए शायद उसे सँभालने का मौक़ा भी नहीं मिला। इसी के साथ अतीक के दशकों पुराने आतंक का अंत भी हो गया। खबर लिखे जाने तक जानकारी मिली कि पुलिस ने हमलावरों को हिरासत में लिया है।
उमेश पाल ह्त्या मामले में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके आलावा दर्ज दर्जनों मामले में पुलिस पूछताछ कर रही थी। पाकिस्तान की आईएसआई और आतंकी संगठन लश्करे तैयबा से उसके सम्बन्ध होने की बात भी सामने आई थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिसके बाद एनआईए ने भी उसका बयान दर्ज किया था। इस वजह से इस हत्याकाँड में किसी बड़े रैकेट के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। अतीक की सुरक्षा में चूक होने का मामला सामने आया है। कई बड़े नेताओं के नाम भी सामने आने की संभावना थी। हत्या के कुछ घंटे पहले भी एनआईए के एक अधिकारी ने भी मुलाकात की।
https://fb.watch/jWFW1thnII/?mibextid=SDPelY
शाम को पास के एक जंगल में दोनों के बयान के आधार पर कुछ असलहे बरामद किये गए थे। इसके बाद वहां से लौटते समय पुलिस शाम को ही प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए दोनों को ले गई। मेडिकल जांच के बाद बाहर आते समय अतीक आराम से सीढ़ियों से उतर कर मिडिया के समक्ष आया और मिडिया को बयान देकर आगे बढ़ ही रहा था कि दो अज्ञात लोग मौके पर पहुंचते हैं, पुलिस की हथकड़ी में बंधे अतीक के सर पर तुरंत गोली मार जाती है जबतक बगल में खड़े अशरफ को कुछ समझ में आता, तबतक अशरफ को भी गोली मार दी गई। कुछ ही मिनटों में दोनों की मौत हो गई।