प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया और पूर्व बहुबली सांसद अतीक और उसके अशरफ (Atiq and Asraf shot dead) (Mafia in Prayagraj, Uttar Pradesh and former Bahubali MP Atiq and his Ashraf) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह हत्या कुछ युवकों ने गोली मार की है। घूमनगंज इलाके में इस वारदात को अंजाम दिया गया है। इस हमले में यूपी पुलिस का एक जवान भी घायल हुआ है।
बताया जा रहा है कि अतीक अहमद और अशरफ को पुलिस मेडिकल के लिए लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंची थी। इस दौरान हमलावर तीन युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। सुरक्षा के घेरे में तीन युवकों ने मीडिया के कैमरों और पुलिस सुरक्षा के बीच घुस कर पहले अतीक के कनपटी पर गोली मारी है।
वहीं अतीक के गिरते ही हमलावरों ने अशरफ पर भी गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। इस दौरान हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। सेकेंण्डों में हमलावारों ने कई राउण्ड फायरिंग की है। हालांकि अतीक और अशरफ के गिरते ही पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया है।
https://fb.watch/jWFMX9A5DD/