Joindia
देश-दुनियाकल्याणठाणेदिल्लीनवीमुंबईपालघरफिल्मी दुनियामीरा भायंदरमुंबईराजनीतिरोचकसिटी

नीतीश छोड़ेंगे एनडीए का साथ,राजपाल से मांगा समय

Advertisement
Advertisement

 

पटना।बिहार में नीतीश कुमार अब एनडीए का साथ छोड़ने वाले है। आज राजपाल से मुलाकात कर नई सरकार की घोषणा कर सकते है ।एनडीए छोड़ने पर नीतीश को जेडीयू ,कांग्रेस और लेफ्ट का समर्थन मिलने वाला है । सूत्रों की माने तो जेडीयू एनडीए से नाता तोड़कर बिहार महागठबंधन के साथ मिलकर नई सरकार बना रही है। इसी बीच नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री अश्विनी चौबे ने बड़ा बयान दिया है। अश्विनी चौबे ने इन चर्चाओं को खारिज करते हुए साफ कर दिया है कि बिहार में एनडीए की सरकार को बचाने के लिए बीजेपी हर कुर्बानी देने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं और आगे भी रहेंगे।दिल्ली संसद भवन के परिसर में मीडिया से बात करते हुए अश्विनी चौबे ने कहा कि हमेशा बिहार के विकास के लिए बीजेपी ने कुर्बानी देकर राज्य में एनडीए को बचाया है। ऐसे ही आगे भी भाजपा कुर्बानी देकर एनडीए की सरकार को बचाएगी। चौबे ने गठबंधन में दरार की बातों को नकारते हुए कहा कि नीतीश कुमार बिहार में एनडीए के नेता हैं, मुख्यमंत्री हैं और आगे भी रहेंगे।

Advertisement

Related posts

Froud: future group से जुड़े पांच लाख व्यापारी और परिवार भुखमरी के कगार पर, छोटे व्यापारियों का 200 करोड़ बकाया, 2019 से बिलों का नही किया भुगतान

Deepak dubey

PAYTM: पेटीएम में मनी लांड्रिंग से इंकार , ईडी जांच से नहीं कोई संबंध

Deepak dubey

जारी है ऑपरेशन गंगा: 182 भारतीयों को लेकर रोमानिया से कुवैत होते हुए मुंबई पहुंचा विमान, अपनों से मिल फूट-फूट कर रोए परिजन

cradmin

Leave a Comment