Joindia
इवेंटकल्याणदेश-दुनियानवीमुंबईमुंबईसिटी

people died due to heatstroke : महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार के दौरान तेज धुप से 11 लोगो की मौत,100 से अधिक गंभीर

Advertisement

नवी मुंबई। खारघर के सेंट्रल पार्क (Central Park of Kharghar)में आयोजित महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार(Maharashtra Bhushan Award)के दौरान तेज धूप लगने (people died due to heatstroke) से 11 लोगो को मौत हो गई है जब कि 100 से अधिक लोगो का उपचार शुरू है। मृत लोगो को राज्य सरकार के तरफ से पांच- पांच लाख देने की घोषणा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने की है ।

Advertisement

प्राप्त जानकारी अनुसार मृतकों में महेश नारायण गायकर( 42), गांव –वडाला, मुंबई (मूल गांव म्हसला मेहंदडी), जयश्री जगन्नाथ पाटिल( 54)गांव —म्हसला, रायगड ,मंजुषा कृष्णा भोंबंडे( 51)गांव—गिरगांव मुंबई (मूल गांव श्रीवर्धन), स्वप्निल सदाशिव केणी( 30),गांव—शिरसाटबामन पाडा विरार, तुलशीराम भाऊ वांगड ( 58)गांव—जव्हार पालघर,कलावती सिद्राम वायचल( 45),गांव—तोडकर आली सोलापुर, संगीता संजय पवार गांव—मंगलवेढा सोलापुर, भीमा कृष्णा सालवे( 58),गांव—-कलवा ठाणे,तीन लावारिस महिला का समावेश है ।खारघर के सेंट्रल पार्क में अप्पासाहेब धर्माधिकारी को राज्य सरकार की तरफ घोषित महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया था। इस समारोह में राज्य के कोने कोने से लाखो की संख्या में धर्माधिकारी के अनुयायी उपस्थित थे।

CM Yogi and atiq murder: अतीक अहमद की हत्या के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ का यह फोटो खूब हो रहा है वायरल

इस कार्यक्रम के लिए देर रात से ही भारी संख्या में अनुयायी इस कार्यक्रम का इंतजार कर रहे थे। इस बिच आज सुबह 11 बजे कार्यक्रम की शुरुआत होते ही कड़क धुप में बैथे अनुयायी बीमार होना शुरू हो गया । जिन्हे वंहा मौजूद डॉक्टरों की टीम जांच कर टाटा अस्पताल ,एमजीएम और वाशी मनपा अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान 8 लोगो की मौत हो गई है। मरने वालो की संख्या बढ़ने की बात कही जा रही है।

Advertisement

Related posts

Aryan khan case: अब शाहरुख खान और आर्यन के बयान दर्ज कर सकती है सीबीआई, समीर वानखेडे पर 25 करोड़ रिश्वत मांगने का आरोप

Deepak dubey

नौकर ही निकला चोर, चोरी कर मुंबई से भागा था बिहार

Deepak dubey

Hindu janajagruti samiti:कराड के ‘यशवंतराव चव्हाण समाधि स्मारक’के निकट बनी अवैध मजार हटाएं !, – हिन्दू जनजागृति समिति की मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री से मांग !

Deepak dubey

Leave a Comment