Joindia
क्राइमकल्याणठाणेदेश-दुनियानवीमुंबईफिल्मी दुनियामुंबईराजनीतिरोचकसिटी

चार नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण करने वाला मौलवी गिरफ्तार

नवी मुंबई। रायगढ़ के कर्जत पुलिस ने नाबालिग लड़कियों के साथ यौन शोषण करने वाले 65 वर्षीय मौलाना को गिरफ्तार किया है।आरोपी मौलाना पर चार नाबालिग लड़कियों के साथ यौन शोषण का आरोप है। मौलाना के खिलाफ 13 सितंबर को एक 11 साल की लड़की के माता-पिता ने पुलिस शिकायत दर्ज करवाई थी.। इसी शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई है।
जानकारियों के मुताबिक गिरफ्तार की पहचान हुसैन रामपुरवाला के रूप में हुई है। 65 वर्षीय मौलाना व्याख्यान के बाद जमातखाना स्थित अपने कार्यालय में कथित तौर पर लड़की का यौन शोषण किया। सदमे की स्थिति में पीड़िता ने अपने माता-पिता को सूचित किया, जिसके बाद कर्जत पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई। उसने इस तरह की अश्लील हरकतें पांच साल से लेकर ग्यारह साल की लड़कियों के साथ किया है। जिस ग्यारह साल की लड़की के माता-पिता की शिकायत पर मौलाना को गिरफ्तार किया गया है, उनका आरोप है कि मौलाना बच्ची को गलत तरीके से टच करता था। बच्ची को उसके अभिभावक ने गु़ड टच और बैड टच के बारे में बताया हुआ था। इसलिए बच्ची को मौलाना की नीयत समझने में देर नहीं लगी और उसने अपने अभिभावक को इसकी सूचना दी।इसके बाद उस बच्ची के अभिभावकों ने पुलिस शिकायत दर्ज करवाई।माता-पिता की नसीहत और जागरुकता ग्यारह साल की इस नाबालिग लड़की के इस तरह काम आई कि मौलाना की हरकतों को समझने में उसे देर ना लगी। वह पहले भी एक पांच साल की बच्ची के यौन शोषण के मामले में गवाही दे चुकी है।कर्जत पुलिस ने मौलाना के खिलाफ आईपीसी के सेक्शंस और पोक्सो के तहत केस दर्ज कर लिया है। मौलाना की हरकतें पता चलने के बाद स्थानीय लोग उसे कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं ।

Related posts

महाराष्ट्र में जारी विपक्ष और सत्तापक्ष की लड़ाई: हंगामे से नाराज राज्यपाल अभिभाषण बीच में रोक सदन से बाहर गए, NCP विधायक ने सिर के बल खड़े हो कोश्यारी का विरोध किया

cradmin

Sharad Pawar targeted BJP: भाजपा द्वारा सत्ता का इस्तेमाल जाति-धर्म में दरार पैदा करने के लिए, शरद पवार ने दागी तोप

Deepak dubey

जौनपुर में दबंगई : जमालापुर पुलिस चौकी के सामने पत्रकार से दबंगई 

Deepak dubey

Leave a Comment