आंध्र प्रदेश ।एनटीआर जिले के नंदीगामा शहर में रोड शो के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू पर हमला हुआ है। जानकारी के मुताबिक पथराव में उनका सीएसओ मधु बाबू घायल हो गया है।उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है ।उधर, सूचना मिलते ही आला अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए
चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात कर हमलावरों की तलाश की जा रही है।पुलिस के मुताबिक स्ट्रीट लाइट बंद होने के बाद बदमाशों ने कथित तौर पर पथराव किया।इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। एनसीबीएन ने कम पुलिस सुरक्षा और वाईएसआरसीपी पर हमले का आरोप लगाया है।