मुंबई।शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत आज (बुधवार, 9 नवंबर) शाम ही जेल से बाहर आ रहे हैं।बॉम्बे हाईकोर्ट ने उनकी जमानत पर रोक लगाने की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की मांग ठुकरा दी है. सांसद राउत के वकील ने उनके रिलीज ऑर्डर को मुंबई आर्थर रोड जेल तक पहुंचा दिया है. शाम पांच बजे जेल अथॉ़रिटी ऑर्डर की कॉपी देखने के बाद रिहाई से जुड़ी प्रक्रियाएं पूरी करेगी। इसके बाद शाम सात बजे तक संजय राउत जेल से बाहर आएंगे. यह जानकारी संजय राउत के वकील नितिन भोइर ने दी.
जेल से रिहा होने के बाद संजय राउत के भाई सुनील राउत के मुताबिक वे सबसे पहले सिद्धि विनायक मंदिर जाएंगे. इसके बाद वे बालासाहेब ठाकरे स्मृति स्थल पहुंचेंगे. यहां से वे उद्धव ठाकरे से मिलन मातोश्री जाएंगे. इसके बाद वे मां से मिलेंगे और फिर तबीयत थोड़ी खराब होने की वजह से अस्पताल चले जाएंगे