Joindia
देश-दुनियाकल्याणठाणेनवीमुंबईमुंबईसिटी

चुनावों में प्रलोभन देने वालों के खिलाफ हो एक्शन:कैट

Advertisement
Advertisement

नवी मुंबई। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट)के महाराष्ट्र प्रदेश महामंत्री एवं अखिल भारतीय खाद्य तेल व्यापारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर ठक्कर ने बताया गुजरात, हिमाचल प्रदेश एवं दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनावों को लेकर आचार संहिता लागू हो चुकी है। राजनीतिक दलों के नेताओं ने प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। इस बीच कैट ने दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी विजय देव को पत्र भेजकर निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने का आग्रह किया है।

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा चिट्ठी में लिखा है कि यदि कोई राजनीतिक दल या प्रत्याशी मतदाताओं को किसी भी प्रकार का प्रलोभन देते हैं तो उसे आचार संहिता के दायरे में शामिल किया जाए और उनके खिलाफ एक्शन लिया जाए । और आग्रह है कि आचार संहिता की अवधि के दौरान राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों की ओर से किसी भी प्रकार का प्रलोभन, या अन्य प्रकार के फायदे दिलाने की बात करने पर प्रतिबंध लगाया जाए एवं फिर भी अगर इस प्रकार की घटना बनती है तो ऐसे प्रत्याशी को चुनाव से निष्कासित किया जाए और आचार संहिता के अंतर्गत दंडनीय अपराध माना जाए। इस प्रकार का कोई भी प्रलोभन वोटर्स के वोट को प्रभावित करता है। इसलिए इस प्रकार की प्रवृति पर अंकुश लगना चाहिए। शंकर ठक्कर ने आगे कहा हम चुनाव आयोग से देशभर में होने वाले चुनाव में इसी प्रकार की मांग करेंगे ताकि चुनाव में मतदाताओं को बहला कर भ्रमित न किया जा सके और देशभर में निष्पक्ष चुनाव हो सके।

Advertisement

Related posts

रेल मंत्री हादसे रोकने में नाकाम!, अश्विनी वैष्णव के कार्यकाल में 131 घटनाएं

Deepak dubey

Youth of Irshalwadi showed anger raigarh:इरशालवाड़ी के युवाओं मे दिखा आक्रोश, सुरक्षा के लिए झोंपड़े बांधने पर मिली धमकी, पढ़ाई के बावजूद नौकरी से वंचित

Deepak dubey

Students without Aadhar Card: राज्य में आधार बिना दस लाख छात्र, चार लाख के आधार कार्ड हैं अवैध, साढ़े पांच लाख छात्रों के कार्डों में मिली हैं त्रुटियां

Deepak dubey

Leave a Comment