Joindia
राजनीतिदेश-दुनियामुंबईसिटी

राणा ने कद्दू को दी घर में घुसकर मारने की धमकी

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रवि राणा और प्रहार संगठन के नेता बच्चू कडू के बीच समझौता कराया था। इस समझौते के बाद लग रहा था कि दोनों के बीच विवाद सुलह हो गई है।लेकिन राणा ने फिर से कडू को चेतावनी देकर विवाद की चिंगारी को भड़का दी है।अमरावती के विधायक रवि राणा ने धमकी देने वालों को घर में घुसकर मारने का बयान दिया है। रवि राणा ने माफी मांग ली थी इसके बाद बच्चू ने भी चार कदम पीछे जाने की बात कहते हुए विवाद को विराम देने की बात कही थी। अब राणा ने घर में घुसकर मारने की बात कहकर विवाद को और बढ़ा दिया है। राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की मध्यस्थता से है विवाद खत्म किया गया था। अगर कोई मुझे दम देगा तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे? यह बच्चू कडू तो कुछ भी नहीं है।

बता दें कि बडनेरा के विधायक रवि राणा और अचलपुर के विधायक बच्चू कडू के बीच पिछले कई दिनों से विवाद शुरू है। गत दिवस बच्चू कडू ने अमरावती में आयोजित सम्मेलन में अपनी भूमिका स्पष्ट करते हुए जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया। ” प्रहार कोई आंडू पांडू की पार्टी नहीं है, हमारी संख्या कम है, तो भी हम निर्णायक है।हम किसी से पंगा नहीं लेते,अगर कोई पंगा लिया तो उसकी अतड़ी निकाले शिवाय नहीं रहेंगे। ऐसी चेतावनी बच्चू कडू ने अपने विरोधियों यानी रवि राणा को दी थी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कोई मुंह पर मारेगा, तो हम उसके मुंह का थोबड़ा तोड़ देंगे।

कडू के उक्त बयान के बाद रवि राणा ने घर में घुसकर मारने की धमकी दी है। ऐसा कहा जा रहा है। उन्होंने यह भी था कहा कि हमे सत्ता की परवाह नही है। मैं बीस वर्ष में 350 मामले को लेकर यात्रा की है।”, “जब मैं चुनाव के लिए निकला, तो मैं किसी बिल्डर के घर नहीं गया। हम मंदिर, मस्जिद, धर्म की जाति की राजनीति नहीं की। गरीबों, मेहनतकश, अपंगो के लिए खून का पानी किया। उन्हें कभी राजनीति के लिए उपयोग नहीं किया। राजनीति सिद्धांतों पर चलनी चाहिए, ऐसा उन्होंने कहा। हमारी छोटी पार्टी है, तो भी दिलदार है।अगर नाम बच्चू है और उपनाम कडू है, तो मैं मीठा हूं। कितना भी खाया तो भी शुगर नहीं होता।

Related posts

स्थानीय नेताओं से भाजपा का उठा विश्वास, राजस्थान में सात तो छत्तीसगढ़ में उतारे एक मंत्री सहित दो सांसद

Deepak dubey

Heat stroke animals: गर्मी से तंग… अनारकली डिस्को नहीं पानी में चली, 58 साल की हो चुकी है अनारकली

Deepak dubey

Nitin desai suicide case: नितिन देसाई आत्महत्या :एडलवाइस का कर्ज का ओटीएस के समय देसाई से अन्याय , करीबियों को दी रियायत

Deepak dubey

Leave a Comment