नवी मुंबई | लव,सेक्स और धोखा(Love,SEX or Murder) का मामला नवी मुंबई(Navi Mumbai) में सामने आया है । जहा शादी शुदा प्रेमी ने प्रेमिका द्वारा शादी के लिए दबाव बनाए जाने मौत(Dead) के घाट उतारे जाने का मामला सामने आया है | प्रेमिका का शव गाढ़ी नदी में मिलने के बाद क्राइम ब्रांच यूनिट दो(Navi mumbai Crime Branch) ने जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग की मदद से आरोपी प्रेमी और दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है ।
बतादे कि उरवी वैष्णव (27) के हत्या के आरोप में देवनार महाडा कॉलोनी में रहने वाला प्रेमी रियाज समद खान और इमरान इस्माईल शेख को गिरफ्तार किया है ।मूल रूप से राजस्थान की रहने वाले उरवी वैष्णव नवी मुंबई के कोपरखैरणे में रहती थी | यही के एक होटल में वेटर के तौर पर काम करती थी | अचानक उरवी के गायब हो जाने पर उसके भाई पारस ने 14 दिसंबर को नेरुल पुलिस स्टेशन में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। इस बिच 17 दिसंबर को उसका शव पनवेल के गाड़ी नदी के पास बरामद हुआ |इस मामले में पनवेल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू किया है | इस बिच उरवी के भाई ने उसके दोस्त रियाज पर हत्या का आरोप लगाया | भाई पारस के अनुसार उरवी 6 साल पहले नवी मुंबई आई थी। यहां 6-7 माह पहले रियाज से उसकी दोस्ती हो गई। उरवी के पास कार भी थी। दोनों इसी में साथ घूमते थे। हर रोज की तरह वह 14 दिसम्बर को होटल के लिए निकली। आयुष को वह प्रतिदिन शाम 5 बजे फोन करती थी,लेकिन उस दिन फोन नहीं आने पर आयुष ने पारस को बताया।उन्होंने रियाज को फोन कर उरवी के बारे में पूछा तो उसने फोन काट दिया और दोबारा कॉल रिसीव नहीं किया। मृतक के भाई आयुष के अनुसार 14 दिसम्बर को रियाज उरवी को सुबह कार से होटल छोड़ने गया था। दिन में करीब डेढ़ बजे वह वापस उनके घर आया। रियाज ने सिर दर्द बात कहकर कॉफी पीने की इच्छा जताई। फिर उनसे उरवी को लाने की बात कहकर चला गया था।
प्रेमिका के चप्पल से लगा सुराग
क्राइम ब्रांच यूनिट दो के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रविंद्र पाटिल ने बताया कि मामले की जांच करते हुए मृतक के पास मिले चप्पल से उस दुकान तक पहुंची ।दुकान के सीसीटीवी फुटेज में आरोपी साथ में दिखाई दे रहे थे | जिसके आधार पर आरोपी रियाज को गोवंडी से हिरासत में लेकर पूछताछ किया |उसने पुलिस को बताया कि वह पहले से शादी शुद्धा है | उसका घनसाली में जिम है | अकसर बार में जाया करता था | जहा उरवी से पहचान हुई | उसके बाद दोनों में प्रेम संबंध हो गया | इस बिच उरवी उसपर शादी का दबाव बनाने लगी थी | इसके लिए उसकी हत्या करने का प्लान बनाई | प्लान के अनुसार उसके दोस्त को साथ में लेकर उरवी का गला गाडी में ही दबाकर हत्या कर दी | हत्या के बाद शव को गाडी नदी में फेंके जाने का कबूल किया | जिसक बाद पुलिस ने रियाज और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है |