Joindia
देश-दुनियामुंबईराजनीति

EVM machine: ईवीएम के खिलाफ विरोधी एकजुट हुए

मुंबई:- शरद पवार के आवास पर ईवीएम (EVM machine)  को लेकर बड़ी बैठक हुई। शरद पवार की अध्यक्षता में दिल्ली स्थित उनके निवास पर हुई बैठक (EVM machine against opposition) में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, अधिवक्ता कपिल सिब्बल, कम्युनिस्ट नेता डी राजा, समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव समेत तमाम नेता उपस्थित रहे।

इवीरम ही नहीं किसी भी चिप वाली मशीन को हैक किया जा सकता है। ईवीएम मशीन को लेकर राजनीतिक दलों में ही नहीं जानता में भी संदेहास्पद स्थिति है। निष्पक्ष चुनाव हो और लोकतंत्र के प्रति लोगों का विश्वास बढ़े, इसके लिए चुनाव आयोग को ईवीएम की कार्यप्रणाली में कई खामियों को लेकर राजनीतिक दलों की कई आपत्तियां हैं। चुनाव आयोग उनकी शंकाओं को दूर करे, ऐसी जोरदार भूमिका शरद पवार ने यहां मानी। उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीन का दुरुपयोग हो रहा है। ईवीएम मशीन को लेकर राजनीतिक दलों के साथ-साथ लोगों के मन में भी भ्रम पैदा कर दिया।

Related posts

Use of eco bio trap system to kill mosquitoes: मादा मच्छरों को भरमाकर मारेगी मनपा, इको बायो ट्रैप को मंजूरी, फसेंगे मच्छर, लार्वा होगा नष्ट

Deepak dubey

मुंबई में स्वाइन फ्लू और गेस्ट्रो की मरीजों ने बढ़ाई चिंता

Deepak dubey

कोपरखैरने में रेलवे पुलिस के साथ मारपीट कर लूट ,12 लोगो के तलाश में जुटी पुलिस 

Deepak dubey

Leave a Comment