Joindia
क्राइमदेश-दुनियामुंबई

Mahim dargah illegal structure: माहिम किले और दरगाह के पास के अवैध झोपड़ें हटाए

मुंबई:- समुंदर किनारे माहिम किले और उसके बगल में दरगाह के आसपास के इलाकों में अवैध रूप से ढांचे (Mahim dargah illegal structure) तैयार कर अतिक्रमण शुरू था। जिसे लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में शिकायत की गई थी। जिलाधिकारी ने एक टीम गठित कर अवैध झोपड़ों पर कार्रवाई का निर्देश दिया था। गुरुवार सुबह से ही मनपा के सहयोग से जिलाधिकारी कार्यालय के कर्मचारियों ने यहां अवैध झोपड़ों को हटाने का काम किया। दोपहर तक यहां 50 अवैध झोपड़ें तोड़कर हटाये गए।

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए ‘जी नॉर्थ’ वार्ड कर्मचारियों ने बताया कि सुबह से अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई शुरू थी। यहां अतिक्रमण धार्मिक होने के कारण यह मामला संवेदनशील था। ऐसे में यहां कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए पुलिस विभाग के माध्यम से माहिम क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी।
उक्त कार्रवाई के दौरान रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर द्वारा गठित टीम भी उपस्थित थी।

एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई माहिम दरगाह के पास अतिक्रमण की शिकायत मिली थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए यहां कार्रवाई की गई है। समुंदर किनारे लोगों ने झोपड़ें बांधकर अतिक्रमण शुरू किया था। लेकिन शिकायत मिलते ही अवैध झोपड़ा हटाया दिया गया।

Related posts

Droupadi Murmu: राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान अचानक बत्ती गुल हो गई, और…; सुरक्षाकर्मियों का शुरू हुआ भागमदौड़ 

Deepak dubey

New Parliament House: नवनिर्मित संसद भवन का नाम “विस्टा” की जगह सांसद संकुल रखा जाए:शंकर ठक्कर

Deepak dubey

चाइल्ड सेक्स टूरिज्म का हब बन रहा केन्या !, मात्र एक डॉलर  के लिए बिकने को है मजबूर 

Deepak dubey

Leave a Comment