Joindia
कल्याणक्राइमठाणेदेश-दुनियामुंबईसिटी

CBI will interrogate Sameer Wankhede’s family: समीर वानखेडे की बढ़ी मुसीबत; सीबीआई करेगी परिवार से पूछताछ 

मुंबई। आर्यन खान(aryan khan)ड्रग मामले में एनसीबी मुंबई जोन के पूर्व निदेशक समीर वानखेडे(Sameer Wankhede)की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उनपर  आर्यन को छोड़ने के लिए बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान(Bollywood actor shahrukh khan)से 25 करोड़ रुपये मांगने का आरोप है। (CBI will interrogate Sameer Wankhede’s family) इस मामले में उनसे दो बार सीबीआई पूछताछ कर चुकी है। अब इस मामले में एक और अहम जानकारी सामने आ रही है कि वानखेड़े की बहन और पिता से भी कल सीबीआई पूछताछ करेगी।

आर्यन खान की गिरफ्तारी के मामले में पैसे मांगने के आरोप में सीबीआई ने समीर वानखेड़े और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है इस मामले में एनसीबी के तत्कालीन अधीक्षक विश्व विजय सिंह, खुफिया अधिकारी आशीष रंजन के साथ के. पी  गोसावी और सॅनवि डिसूजा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले की जांच सीबीआई कर रही है। ऐसे में वानखेड़े के परिवार की सीबीआई जांच करेगी। सूत्रों के मुताबिक समीर के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े और बहन कल सुबह 10 बजे पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर जाएंगे | वानखेड़े द्वारा आर्यन खान की रिहाई के लिए 25 करोड़ रुपये  मांगने के आरोप में सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज की है। इस मामले में समीर वानखेडे से सीबीआई की टीम ने करीब आठ बार पूछताछ की थी, जिसके बाद वानखेड़े ने सीबीआई के खिलाफ याचिका दायर की थी |  कोर्ट ने वानखेड़े को जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया है और उन्हें आठ जून तक गिरफ्तारी से राहत मिली है |

 

Related posts

शिवसैनिकों को झटका, दुर्घटना बिमा से हटाया बालासाहेब का नाम:Balasaheb’s name removed from accident insurance

Deepak dubey

Atiq and Asraf shot dead: अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या, पुलिस का एक जवान भी घायल,तीन गिरफ्तार

Deepak dubey

A young man died in a dispute over rickshaw parking in front of the shop:दुकान के सामने रिक्शा पार्किंग के विवाद मे गई युवक की जान

Deepak dubey

Leave a Comment