Joindia
कल्याणक्राइमठाणेदेश-दुनियामुंबईसिटी

CBI will interrogate Sameer Wankhede’s family: समीर वानखेडे की बढ़ी मुसीबत; सीबीआई करेगी परिवार से पूछताछ 

Advertisement

मुंबई। आर्यन खान(aryan khan)ड्रग मामले में एनसीबी मुंबई जोन के पूर्व निदेशक समीर वानखेडे(Sameer Wankhede)की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उनपर  आर्यन को छोड़ने के लिए बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान(Bollywood actor shahrukh khan)से 25 करोड़ रुपये मांगने का आरोप है। (CBI will interrogate Sameer Wankhede’s family) इस मामले में उनसे दो बार सीबीआई पूछताछ कर चुकी है। अब इस मामले में एक और अहम जानकारी सामने आ रही है कि वानखेड़े की बहन और पिता से भी कल सीबीआई पूछताछ करेगी।

Advertisement

आर्यन खान की गिरफ्तारी के मामले में पैसे मांगने के आरोप में सीबीआई ने समीर वानखेड़े और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है इस मामले में एनसीबी के तत्कालीन अधीक्षक विश्व विजय सिंह, खुफिया अधिकारी आशीष रंजन के साथ के. पी  गोसावी और सॅनवि डिसूजा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले की जांच सीबीआई कर रही है। ऐसे में वानखेड़े के परिवार की सीबीआई जांच करेगी। सूत्रों के मुताबिक समीर के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े और बहन कल सुबह 10 बजे पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर जाएंगे | वानखेड़े द्वारा आर्यन खान की रिहाई के लिए 25 करोड़ रुपये  मांगने के आरोप में सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज की है। इस मामले में समीर वानखेडे से सीबीआई की टीम ने करीब आठ बार पूछताछ की थी, जिसके बाद वानखेड़े ने सीबीआई के खिलाफ याचिका दायर की थी |  कोर्ट ने वानखेड़े को जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया है और उन्हें आठ जून तक गिरफ्तारी से राहत मिली है |

 

Advertisement

Related posts

महाराष्ट्र को झटका, सेमीकंडकटर परियोजना ले गया गुजरात, डेढ लाख करोड़ की वेदान्ता फॉक्सकॉन की थी परियोजना

Deepak dubey

Students learned self defense tricks: छात्राओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर, शिखर संस्था द्वारा आयोजित सात दिवसीय शिविर में सैकड़ों छात्राओं ने लिया भाग

Deepak dubey

Seven member committee highcourt: राज्य भर के स्कूली बच्चों की सुरक्षा उपाय के जांच, हाई कोर्ट ने बनाई सात सदस्यीय समिति, बदलापुर घटना के बाद हाई कोर्ट का निर्णय

Deepak dubey

Leave a Comment