Joindia
कल्याणठाणेदेश-दुनियामुंबई

BMC: मनपा स्कूलों में परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र से छात्र वंचित

Advertisement

मुंबई। मुंबई मनपा(BMC Mumbai Municipal Corporation) पर प्रशासक नियुक्त होने के बाद से बीएमसी स्कूलों(BMC Schools) की हालत बदतर हो गई है। इस बीच मनपा के हिन्दी माध्यम के छात्रों का परीक्षा शुरू होते ही अब प्रश्न पत्र से वंचित रखे जाने का मामला सामने आया है। बुधवार को मुंबई के कई भागों मे भूगोल के परीक्षा के दौरान कही 50 मे 20 छात्रों को प्रश्न पत्र से काम चलाना पड़ा तो कही प्रश्न पत्र पहुचने की जानकारी सूत्रों से मिली है।  इसके कारण शिक्षक नाराज होने के साथ ही अभिभावकों द्वारा भी नाराजगी व्यकत की जा रही है।

Advertisement

मुंबई मे बीएमसी के लगभग 1100 स्कूल है जिसमें चार लाख से अधिक छात्र पढ़ाई कर रहे है। इन स्कूलों मे पिछले कुछ दिनों से छमाही परीक्षा शुरू हो गई है। लेकिन छात्र प्रश्न पत्र की दिक्कतों का सामना कर रहे है। बुधवार को कुछ स्कूलों मे भूगोल का परीक्षा था। लेकिन छात्रों को प्रश्न पत्र की समस्या का सामना करना पड़ा है। सूत्रों की माने तो सायन आस पास के कुछ स्कूलों मे यह समस्या अधिक देखने मिला है। इसकी सूचना विभाग को दिए जाने के बावजूद इस समस्या पर कोई समाधान नहीं हुआ है।

हेडमास्टरों को पेपर बनाने का आदेश

सूत्रों की मानें तो बीमसी शिक्षण विभाग के तरफ से एक आदेश सभी स्कूलों के हेडमास्टर को दी गई है। जिसके बाद कुछ स्कूलों मे हेडमास्टर द्वारा शिक्षकों को पेपर खुद बनाकर प्रिंट कराने की बात कही गई है। लेकिन प्रिंट कराने के लिए पैसे नहीं दिए जाने के कारण प्रश्न पत्र की समस्या का सामना छात्रों को करना पड़ रहा है। सूत्रों की माने तो कुछ स्कूलों मे तो शिक्षक प्रश्न पत्र बोर्ड पर लिख कर छात्रों को इस से ही हल करने की बात कही जाती है। सिर्फ आठवी ओर 9 वी की छात्रों को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराये जाते है। इस संदर्भ मे जब बीएमसी शिक्षण अधिकारी राजेश कंकाल से संपर्क किए जाने पर बताया कि किसी भी स्कूल मे प्रश्न पत्र कमी की जानकारी हमारे पास नहीं है प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी हेडमास्टर की है।लेकिन इस तरह किसी स्कूल मे उपलब्ध नहीं कराया गया होगा तो इसकी जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी।

Questions raised on the safety of swimming pools: मनपा के स्विमिंग पूल में सुरक्षा कितनी पुख्ता?, पूल में लापरवाही से हुई वृद्धा की मौत, सुरक्षा पर उठाने लगे सवाल, मनपा हुई अलर्ट

Advertisement

Related posts

राणे के बंगले में अनधिकृत निर्माण गिराने का काम शुरू

vinu

प्रत्येक मामले के लिए कोर्ट में जाना पड़ता है मैदान के लिए भी कोर्ट में जाना पड़ता है

vinu

PHOTOS: 2 साल बाद महाराष्ट्र में मना गुड़ी पड़वा: मुंबई, पुणे और नागपुर ने निकाली गई शोभायात्रा, CM और डिप्टी CM ने भी किया सेलिब्रेट

cradmin

Leave a Comment