Joindia
कल्याणमुंबईराजनीति

बडा ट्विस्ट!, भाजपा की अपने ही घटक दलों के साथ शुरू हुई गुंडई, अजीत पवार गुट के प्रदेश अध्यक्ष की कर दी पिटाई, भाजपा के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत

Advertisement

मुंबई। महायुति में जहां एक तरफ सीटों के बंटवारे पर मनोमिलन होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने गुंडई दिखाते हुए अजीत पवार गुट के प्रदेश अध्यक्ष व प्रत्याशी की पिटाई कर दी। इस पिटाई के बाद अपने प्रत्याशी की हुई पिटाई के बाद अजीत पवार गुट ने भाजपा के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करा दी है। इस शिकायत के बाद दोनों दलों में न केवल तनाव की स्थिति पैदा हो गई है, बल्कि उनमें दूरी भी पैदा होता हुआ नजर आ रहा है।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में अजीत पवार और देवेंद्र फडणवीस के बीच बैठकें हो रही हैं। ऐसे में अरुणाचल में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं। यहां अजीत गुट ने आठ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। इनमें से एक उम्मीदवार और प्रदेश अध्यक्ष लिका सैया की रविवार को भाजपा नेताओं ने पिटाई कर दी। इसके खिलाफ अजीत पवार गुट ने सोमवार को चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। अजीत पवार गुट ने भाजपा की ओर से सैया पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। इसके साथ ही अजीत पवार गुट के उम्मीदवारों को सुरक्षा मुहैया कराने की भी मांग की गई है। आरोप है कि यह हमला नानसाई में भाजपा प्रत्याशी और नेताओं ने किया है। सैया नानसाई निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। रविवार को जब वे प्रचार कर रहे थे, तब भाजपा उम्मीदवार उनके पास आया और उनकी पिटाई कर दी। इस तरह की जानकारी अजीत पवार गुट के राष्ट्रीय समन्वयक और अरुणाचल प्रदेश के प्रभारी संजय प्रजापति ने दी है। साथ ही उन्होंने भाजपा पर कारवाई करने की मांग भी की है।

महाराष्ट्र में अजीत पवार गुट-भाजपा में मनोमिलन की कोशिश

महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव(Lok Sabha Elections in Maharashtra)के लिए महायुति की ओर से चुनाव प्रचार अभियान शुरू हो गया है। अजीत पवार और देवेंद्र फडणवीस की तरफ से समन्वय के साथ सभी दिक्कतों को दूर किया जा रहा है। इसके बाद भी ये सभी कोशिशे बेकार साबित हो रही हैं।

Advertisement

Related posts

Murder Mystery Birthday Party: मातम में बदला बर्थडे पार्टी, डीजे का पैसा नहीं देने पर युवक की हत्या ,चार दोस्त गिरफ्तार

Deepak dubey

Multilevel Electromechanical Car Parking System: लोअर परल में 520 करोड़ की नई कार पार्किंग, जिससे 300 करोड़ का नुकसान होगा

Deepak dubey

Salman again receives threatening mails: यूके के मोबाईल से सलमान खान को भेजा गया धमकी वाले ईमेल, ग्राउंड इवेंट में सतर्क रहने का दिया गया निर्देश

Deepak dubey

Leave a Comment