मुंबई। महायुति में जहां एक तरफ सीटों के बंटवारे पर मनोमिलन होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने गुंडई दिखाते हुए अजीत पवार गुट के प्रदेश अध्यक्ष व प्रत्याशी की पिटाई कर दी। इस पिटाई के बाद अपने प्रत्याशी की हुई पिटाई के बाद अजीत पवार गुट ने भाजपा के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करा दी है। इस शिकायत के बाद दोनों दलों में न केवल तनाव की स्थिति पैदा हो गई है, बल्कि उनमें दूरी भी पैदा होता हुआ नजर आ रहा है।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में अजीत पवार और देवेंद्र फडणवीस के बीच बैठकें हो रही हैं। ऐसे में अरुणाचल में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं। यहां अजीत गुट ने आठ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। इनमें से एक उम्मीदवार और प्रदेश अध्यक्ष लिका सैया की रविवार को भाजपा नेताओं ने पिटाई कर दी। इसके खिलाफ अजीत पवार गुट ने सोमवार को चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। अजीत पवार गुट ने भाजपा की ओर से सैया पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। इसके साथ ही अजीत पवार गुट के उम्मीदवारों को सुरक्षा मुहैया कराने की भी मांग की गई है। आरोप है कि यह हमला नानसाई में भाजपा प्रत्याशी और नेताओं ने किया है। सैया नानसाई निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। रविवार को जब वे प्रचार कर रहे थे, तब भाजपा उम्मीदवार उनके पास आया और उनकी पिटाई कर दी। इस तरह की जानकारी अजीत पवार गुट के राष्ट्रीय समन्वयक और अरुणाचल प्रदेश के प्रभारी संजय प्रजापति ने दी है। साथ ही उन्होंने भाजपा पर कारवाई करने की मांग भी की है।
महाराष्ट्र में अजीत पवार गुट-भाजपा में मनोमिलन की कोशिश
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव(Lok Sabha Elections in Maharashtra)के लिए महायुति की ओर से चुनाव प्रचार अभियान शुरू हो गया है। अजीत पवार और देवेंद्र फडणवीस की तरफ से समन्वय के साथ सभी दिक्कतों को दूर किया जा रहा है। इसके बाद भी ये सभी कोशिशे बेकार साबित हो रही हैं।