Joindia
कल्याणक्राइमठाणेदेश-दुनियामुंबईसिटी

Aryan khan case: अब शाहरुख खान और आर्यन के बयान दर्ज कर सकती है सीबीआई, समीर वानखेडे पर 25 करोड़ रिश्वत मांगने का आरोप

joindia
Advertisement

मुंबई। जहाज कॉर्डेलिया से ड्रग्स(Drugs from the ship Cordelia

Advertisement
)जब्ती मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के मुंबई जोन के पूर्व निदेशक समीर वानखेड़े द्वारा रिश्वत मांगने के सिलसिले में सीबीआई बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान के बयान दर्ज कर सकती है।(Aryan khan case) सूत्रों के मुताबिक जल्द ही आर्यन खान का बयान दर्ज करेंगे, जिन्हें एनसीबी ने गिरफ्तार किया था| इसके साथ ही शाहरुख खान के बयान भी दर्ज किए जाएंगे, जिनसे वानखेड़े के इशारे पर आरोपी किरण गोसावी और सैनविल डिसूजा ने 25 करोड़ रुपये की मांग की थी। साजिश की तह तक जाने के लिए उनके बयान दर्ज किया जाना है। सीबीआई ने एक दिन पहले ही 20 जून को रिश्वतखोरी के इस मामले के आरोपी सैनविले उर्फ सैम डिसूजा से पूछताछ की थी। एजेंसी ने डिसूजा को पिछले सप्ताह तीसरा नोटिस दिया था, जिसमें उसे पूछताछ के लिए सीबीआई के दिल्ली स्थित कार्यालय में पेश होने को कहा गया था। डिसूजा सीबीआई की प्राथमिकी में आरोपी संख्या पांच के रूप में है। सीबीआई ने अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन को कॉर्डेलिया क्रूज ‘मादक पदार्थ’ मामले में नहीं फंसाने के लिए बॉलीवुड अभिनेता से कथित रूप से 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में वानखेड़े और चार अन्य के खिलाफ 11 मई को मामला दर्ज किया था। वानखेड़े के खिलाफ कथित आपराधिक साजिश और जबरन वसूली की धमकी के साथ ही भ्रष्टाचार-निरोधक अधिनियम के तहत रिश्वत से संबंधित प्रावधानों के लिए मामला दर्ज किया गया है सीबीआई वानखेड़े से इस मामले में दो से तीन बार पहले ही पूछताछ कर चुकी है।

Advertisement

Related posts

स्पेशल 26′ की स्टाइल में व्यापारी के घर में लाखो की लूट

Deepak dubey

INTERVIEW: लेखक नमन राजेंद्र ने खोले कई राज, जानिए ब्लॉकबस्टर ऑडियो सीरीज़ ‘इंस्टा एम्पायर’ के लेखक की कहानी!

Deepak dubey

karnataka hapus: एपीएमसी में बढ़ी कर्नाटक हापुस आम की मांग

Deepak dubey

Leave a Comment