मुंबई। राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल(State Board of Secondary and Higher Secondary Education)द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की परीक्षा शुक्रवार 1 मार्च से शुरू होगी। इस परीक्षा के लिए राज्य भर से कुल 16 लाख 9 हजार 445 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है और यह परीक्षा 26 मार्च तक चलेगी। इस परीक्षा के लिए राज्य के 5 हजार 86 मुख्य परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया है। परीक्षा देने वाले छात्रों में 8 लाख 59 हजार 478 छात्र और 7 लाख 49 हजार 911 छात्राएं हैं।
इसे याद रखें छात्र…
– शिक्षा मंडल द्वारा प्रकाशित एवं प्रिंट किए समय पर विचार किया जाए।
– परीक्षा के लिए सुबह के सत्र में सुबह 10.30 बजे और दोपहर के सत्र में 2.30 बजे परीक्षा हॉल में उपस्थित रहे ।
– सुबह के सत्र में 11 बजे और दोपहर के सत्र में 3 बजे प्रश्न पत्र वितरित किया जाएगा।
– पेपर के निर्धारित समय के बाद अंतिम दस मिनट बढ़ा दिए गए हैं
56 ट्रांसजेंडर छात्र देंगे 10वीं की परीक्षा
इस साल राज्य से 56 ट्रांसजेंडर छात्रों ने 10वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें से अधिकांश रजिस्ट्रेशन मुंबई विभागीय मंडल में हुई है। छत्रपति संभाजीनगर में 10, अमरावती में 9, पुणे में 7, नागपुर में 7, नासिक में 6, कोल्हापुर में 2, लातूर में 1, कोंकण में 1 दर्ज की गई है। 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले ट्रांसजेंडर छात्रों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है। राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष शरद गोसावी ने उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में इसमें बढ़ोतरी होगी।
हेल्पलाइन
022-27881075
022-27893756,
9869489606
8779062029