Joindia
मुंबई

8 यात्रियों वाला विमान मुंबई हवाई अड्डे पर फिसला ,सभी परिचालन बंद

मुंबई | गुरुवार शाम को आठ यात्रियों को लेजा रहा एक विमान बारिश के कारण मुंबई एयरपोर्ट के रनवे पर फिसल गया है| जिसमे  कुछ यात्री घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है।’वीएसआर वेंचर्स लियरजेट 45 विमान वीटी-डीबीएल विजाग से मुंबई के लिए परिचालन उड़ान मुंबई हवाई अड्डे पर रनवे 27 पर उतरते समय रनवे  (वीयर ऑफ) में शामिल था। विमान में 06 यात्री और 02 चालक दल के सदस्य सवार थे। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने एक बयान में कहा, भारी बारिश के कारण दृश्यता 700 मीटर थी। विमान का स्वामित्व दिलीप बिल्डकॉन नामक इंफ्रा कंपनी के पास है ।फिलहाल अगले कुछ समय के लिए परिचालन रोक दिया गया है |

Related posts

Farming ruined due to rain: बेमौसम बरसात का फल-सब्जी और फसल की कीमतों पर पड़ेगा बुरा असर

Deepak dubey

पिता ने पांच वर्षीय बेटे को उतारा मौत के घाट , मालवणी पुलिस ने किया गिरफ्तार

Deepak dubey

CRIME: दिल दहाला देने वाली घटना, पत्नी का गला घोंट ,बच्चों को कुएं में फेंका, फिर खुद भी लगा लिया मौत को गले

Deepak dubey

Leave a Comment