Joindia
क्राइमकल्याणठाणेदेश-दुनियानवीमुंबईमुंबईराजनीतिरोचकसिटी

उमेश कोल्हे हत्याकांड में एनआईए ने दो संदिग्धों को किया गिरफ्तार

Advertisement
Advertisement

मुंबई ।केमिस्ट उमेश कोल्हे हत्याकांड में एनआईए ने दो और संदिग्धों को अमरावती से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम 41 वर्षीय मुरशीद अहमद रशीद और 23 वर्षीय अब्दुल अरबाज अब्दुल सलीम हैं। गिरफ्तार लोगों में एक शख्स मुख्य आरोपी इरफान खान का ड्राईवार बताया जा रहा है। एनआईए की टीम फिलहाल अमरावती में ही और आरोपियों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। जांच एजेंसी ने जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें एक पर हत्या के लिए धन इकट्ठा करने का आरोप है, वहीं दूसरे आरोपी पर फरार आरोपी को छिपाने का आरोप है। इन संदिग्धों के साथ उमेश कोल्हे हत्याकांड के आरोपियों की कुल संख्या अब नौ हो गई है।

बता दें कि पिछले दिनों उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड और अमरावती के उमेश कोल्हे हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर दिया था। दोनों ही हत्याओं के पीछे निलंबित बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन की गई सोशल मीडिया पोस्ट को कारण बताया गया। अमरावती में आतिब और शाहरुख नाम के हमलावरों ने उमेश पर चाकू से हमला कर उनकी नृशंस हत्या कर दी थी। इस हत्या के पीछे इरफान खान नाम के शख्स को मास्टरमाइंड बताया जा रहा है।आरोप है कि इरफान ने मौलाना मुदस्सिर अहमद से उमेश की रेकी करवाई फिर हत्या के लिए चार दिहाड़ी मजदूरी करने वाले शाहरुख पठान, अब्दुल तौफीक, शोएब खान और आतिब रशीद को चुना। 21 जून की रात आतिब और शाहरुख ने उमेश की हत्या कर दी।

Advertisement

Related posts

Traffic police: मुंबई ट्रैफिक पुलिस की होली पर कार्रवाई

Deepak dubey

MUMBAI: लोकल पर पत्थरबाजी जीआरपी या आरपीएफ की नही है ज़िम्मेदारी !

Deepak dubey

दो छात्रों की प्रेम कहानी… लड़की के इनकार करने पर लड़के ने उठाया ये खौफनाक कदम

Deepak dubey

Leave a Comment