Joindia
कल्याणठाणेदेश-दुनियानवीमुंबईमुंबईसिटी

MUMBAI: लोकल पर पत्थरबाजी जीआरपी या आरपीएफ की नही है ज़िम्मेदारी !

पत्थरबाजी की शिकायत को किया दरकिनार,बताया रोज की घटना

मुंबई। लोकल ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा राम भरोसे ही है। ताजा मामले में एक लोकल ट्रेन पर कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी की, जिसमें एक युवक मामलू रूप से घायल हो गया । इसकी सूचना स्टेशन पर मौजूद जीआरपी अधिकारी को दिए जाने के बावजूद नजरअंदाज करते हुए यह रोज की घटना बताते हुए यात्री को खुद ही सुरक्षा करने की सलाह दे डाली ।
मानखुर्द के रहने वाले शुभम पवार शनिवार रात साढ़े 10 बजे के करीब कुर्ला से मानखुर्द यात्रा कर रहे थे | इस बिच मानखुर्द और गोवंडी के बिच अचानक बाहर से जोर से पत्थर फेंका गया | जिसमे उनके सिर पर पत्थर लगा | इस दौरान ट्रेन में मौजूद अन्य यात्री भी बाल बाल बच गए | इस घटना के डरे शुभम ने मानखुर्द स्टेशन पर मौजूद जीआरपी जवान को इसकी सूचना दी | लेकिन जीआरपी के अधिकारी ने इस घटना को मामूली बताते हुए इसे रोज की घटना बता कर मामले को नजर अंदाज कर दिया |

आरपीएफ से शिकायत करने की सलाह
स्टेशन पर मौजूद अधिकारी से जब इसकी शिकायत लेने की बात कही गई तो आरपीएफ में जाकर इसकी शिकायत करने की सूचना दिया | उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी आरपीएफ कि है इसा तरह की घटना रोज हो रही है | यह भी बताया गया कि लगभग 15 दिन पहले इस तरह की घटना हुई थी | लेकिन कोई घायल नहीं हुआ था | शुभम पवार ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि उनके साथ कई यात्री बाल बाल बचे | लेकिन पुलिस बड़ी घटना की इंतजार कर रहे है यह दुर्भाग्य की बात है | इसके लिए रेलवे को प्रशासन को इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए |

Related posts

एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी में बाबा साहेब के मंत्र की गूंज

dinu

Apna purvanchal mahasangh: एल बी पुष्कर (आई आर एस) महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक (प्रशासनिक) नियुक्त

Deepak dubey

Alia bhatt: निजी तस्वीरें लीक होने से परेशान हुईं आलिया

Neha Singh

Leave a Comment