Joindia
कल्याणठाणेदेश-दुनियानवीमुंबईमुंबईसिटी

MUMBAI: लोकल पर पत्थरबाजी जीआरपी या आरपीएफ की नही है ज़िम्मेदारी !

पत्थरबाजी की शिकायत को किया दरकिनार,बताया रोज की घटना

मुंबई। लोकल ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा राम भरोसे ही है। ताजा मामले में एक लोकल ट्रेन पर कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी की, जिसमें एक युवक मामलू रूप से घायल हो गया । इसकी सूचना स्टेशन पर मौजूद जीआरपी अधिकारी को दिए जाने के बावजूद नजरअंदाज करते हुए यह रोज की घटना बताते हुए यात्री को खुद ही सुरक्षा करने की सलाह दे डाली ।
मानखुर्द के रहने वाले शुभम पवार शनिवार रात साढ़े 10 बजे के करीब कुर्ला से मानखुर्द यात्रा कर रहे थे | इस बिच मानखुर्द और गोवंडी के बिच अचानक बाहर से जोर से पत्थर फेंका गया | जिसमे उनके सिर पर पत्थर लगा | इस दौरान ट्रेन में मौजूद अन्य यात्री भी बाल बाल बच गए | इस घटना के डरे शुभम ने मानखुर्द स्टेशन पर मौजूद जीआरपी जवान को इसकी सूचना दी | लेकिन जीआरपी के अधिकारी ने इस घटना को मामूली बताते हुए इसे रोज की घटना बता कर मामले को नजर अंदाज कर दिया |

आरपीएफ से शिकायत करने की सलाह
स्टेशन पर मौजूद अधिकारी से जब इसकी शिकायत लेने की बात कही गई तो आरपीएफ में जाकर इसकी शिकायत करने की सूचना दिया | उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी आरपीएफ कि है इसा तरह की घटना रोज हो रही है | यह भी बताया गया कि लगभग 15 दिन पहले इस तरह की घटना हुई थी | लेकिन कोई घायल नहीं हुआ था | शुभम पवार ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि उनके साथ कई यात्री बाल बाल बचे | लेकिन पुलिस बड़ी घटना की इंतजार कर रहे है यह दुर्भाग्य की बात है | इसके लिए रेलवे को प्रशासन को इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए |

Related posts

खाद पदार्थ के 19 आइटम की पैकेजिंग बदलाव, दिसंबर से होंगे लागू। व्यापारियों में नए कानून के प्रति नाराजगी

Deepak dubey

राज्यपाल पर राज ठाकरे नाराज: मनसे प्रमुख ने कहा-छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में आपको कुछ पता भी है? क्यों बोलते हैं, जब कुछ पता नहीं है?

cradmin

दिशा सालियान केस: नितेश को 4 मार्च और नारायण राणे को 3 मार्च को पूछताछ के लिए पुलिस ने बुलाया, दोनों ने सामूहिक दुष्कर्म का लगाया था आरोप

cradmin

Leave a Comment