Joindia
देश-दुनियाकल्याणठाणेनवीमुंबईमुंबईसिटी

बेमौसम बारिश से फिर रुलाने लगी प्याज, एक सप्ताह में दो गुना हुआ भाव

download 1

नवी मुंबई | अब तक महंगाई से राहत दिला रहे प्याज के भाव (onion prize increasing) अब बेमौसम बारिश के कारण बढ़ने लगे है | प्याज उत्पादक इलाकों में बारिश के कारण प्याज की फसल को नुकसान होने की आशंका है। नए प्याज की आवक अगले महीने से शुरू होने वाली है। ऐसे में कुछ इलाको में बारिश ने प्याज को नुकसान पहुंचा है जिसके कारण प्याज की कीमतों में चार से पांच रुपए की बढ़ोतरी हुई है | ऐसे में बारिश ऐसे ही रहा तो इससे होने वाले नुकसान के कारण अगले महीने प्याज और महंगा होने की संभावना व्यापारियों ने जताई है।

Advertisement

वाशी स्थित एपीएमसी प्याज मंडी के थोक व्यापारी मनोहर तोतलानी ने बताया कि प्याज की सबसे अधिक उत्पादन नासिक में होता है उसके बाद पुणे ,बारामती,कोल्हापुर में भी प्याज का उत्पादन किया जाता है इस समय मुख्य रूप से नासिक के पिंपलगांव मंडी ,बारामती से प्याज की आवक हो रही है उन्होंने बताया कि इन इलाको में बारिश होने के कारण नए प्याज खराब हुए है जिसका असर प्याज के उत्पादन पर पड़ा हुआ है। परिणाम स्वरूप पिछले सप्ताह से हर दिन कीमतों में एक से दो रुपए की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने बताया कि प्रति दिन 20 से 22 रुपए किलो तक बेचा जाने वाला प्याज मंगलवार को 23 से 24 रुपए किलो बेचा गया।

बारिश पर निर्भर है प्याज की कीमत
मनोहर तोलतानी ने बताया कि महाराष्ट्र के साथ उत्तरी कर्नाटक के प्याज उत्पादक इलाकों में अच्छी बारिश हो रही है। खेतों में पानी भरने से प्याज की फसल को नुकसान के कारण उत्पादन घट सकता है। इससे अगले महीने प्याज के दाम बढ़ सकते हैं। अभी किसानों को प्याज की ज्यादातर कीमत 10 से 14 रुपये किलो मिल रही है। बहुत अच्छी गुणवत्ता वाले प्याज के भाव 17 रुपये किलो तक हैं। वही प्याज थोक मंडी में 20 से 23 रुपए तक बेचा जा रहा है ।उन्होंने कहा कि बारिश ऐसे ही रहा तो प्याज का नुकसान होगा और थोक मंडी में अगले महीने भाव बढ़कर 40 रुपये किलो के ऊपर जा सकता हैं।

Advertisement

Related posts

नई जल टैक्सी के साथ समुद्र के माध्यम से एक घंटे के भीतर गेटवे से बेलापुर तक की यात्रा, अधिक जानकारी अंदर

Deepak dubey

Gynecology department: जे.जे. अस्पताल के स्त्री रोग विभाग का ऑपरेशन थियेटर सोमवार से बंद

Deepak dubey

Neena Gupta Trolled for Outfit: नीना गुप्ता के 66वें जन्मदिन पर फैशन का बोल्ड अंदाज़ बना बहस का मुद्दा, सोशल मीडिया पर तारीफें भी मिलीं और तगड़ी आलोचना भी

Deepak dubey

Leave a Comment