Joindia
क्राइम

आरपीएफ जवान का दावा ,गोली उसने नहीं चलाई

Advertisement
वकील से कहा गोली कैसे चली पता नहीं
मुंबई | जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट पैसेंजर एक्सप्रेस में सोमवार  को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक जवान ने आरपीएफ के एक एएसआई सहित  चार लोगों की हत्या कर दी थी  । आज कोर्ट मे पेश किए जाने पर सात अगस्त तक पुलिस रिमांड मे भेजा है | इस दौरान आरोपी आरपीएफ जवान ने वकील को बताया कि वह निर्दोष है |
          जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस गुजरात के वापी स्टेशन के पास पहुंच रही थी, तब आरपीएफ जवान चेतन सिंह ने रेलवे के एक सहायक पुलिस उप-निरीक्षक सहित चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। चेतन सिंह ने एक्सप्रेस के तीन डिब्बों में घूमकर कुल 12 गोलियां चलाईं |  इसके बाद उसने कार की चेन खींची और मीरा रोड स्टेशन पहुंचने से कुछ देर पहले कार रोककर बाहर कूद गया। चेतन सिंह भागने ही वाला था कि मीरा रोड पर तैनात रेलवे पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने हत्याकांड की जांच और चेतन सिंह से पूछताछ के लिए आरोपियों को हिरासत में लेने की मांग की थी|  तदनुसार, अदालत ने उसे 7 अगस्त तक हिरासत में भेज दिया है। कोर्ट के इस फैसले के बाद चेतन सिंह के वकील सुरेंद्र लांडगे ने कुछ देर पहले  बात की| साथ ही चेतन सिंह से क्या बातचीत हुई? लांडगे ने इस बारे में भी जानकारी दी| चेतन सिंह के वकील सुरेंद्र लांडगे ने कहा कि पुलिस ने कोर्ट को बताया कि हम मामले की जांच करना चाहते हैं आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है | उनकी मेडिकल जांच अभी बाकी है|  इसलिए पुलिस ने चेतन सिंह की हिरासत की मांग की|  वहीं पुलिस ने कहा यह बेहद गंभीर अपराध है | आरोपी की मेडिकल जांच बाकी है| आरोपी की मेडिकल जांच के बाद आगे की जांच और पूछताछ की जाएगी| आरोपी के वकील सुरेंद्र लांडगे ने कहा कि  हमें आरोपी से बात करने का ज्यादा समय नहीं मिला| हमने उनसे पूछा आख़िर हुआ क्या? उन्होंने कहा मैंने कुछ नहीं किया है, मैंने गोली नहीं चलाई है मुझे पता नहीं है। मैं निर्दोष हूं |
Advertisement

Related posts

तेंदुए की दहशत: पुणे के रिहायशी इलाके में मिले तेंदुए के 3 शावक, ग्रामीणों को डर- बच्चों को वापस लेने आई मादा कर सकती है हमला

cradmin

पेट्रोल-डीजल फिर महंगे: तेल कंपनियों ने कीमतों में 80 पैसे की बढ़ोतरी की, चार दिन में 2 रुपए 40 पैसे बढ़े दाम

cradmin

बैंक के खाते से उड़ाए 16 हजार करोड़, पूर्व कर्मचारियों ने कर डाला फर्जी वाड़ा

Deepak dubey

Leave a Comment