Joindia
देश-दुनियाकल्याणठाणेनवीमुंबईमुंबईसिटी

छठवीं मंजिल से कूदा शख्‍स, नहीं आई खरोंच

मुंबई । हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां महाराष्‍ट्र सरकार के प्रशासन‍िक मुख्‍यालय की छठी मंज‍िल से एक युवक ने छलांग लगा दी। हालांक‍ि बीच में लगे सुरक्षा जाल में युवक फंस गया और उसकी जान बच गई। जाल में फंसे युवक को कड़ी मशक्‍कत के बाद बाहर निकाला गया। बताया गया है क‍ि युवक ने जान देने की कोश‍िश में छठी मंज‍िल से छंलाग लगाई थी। फ‍िलहाल मुंबई पुल‍िस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

मुंबई पुलिस ने बताया कि गुरुवार को दक्षिण मुंबई में महाराष्ट्र सरकार का मुख्यालय है। बापू मोकाशी (43) नाम के शख्‍स ने दोपहर करीब तीन बजे इमारत की छठी मंजिल से छलांग लगा दी। लेकिन वह नेट पर उतरा जो नीचे खुली जगह को कवर करता है। अतीत में इसी तरह की घटनाओं के बाद ऐसे प्रयासों को विफल करने के लिए विशेष रूप से सुरक्षा जाल लगाया गया था।

नहीं आई कोई गंभीर चोट
मोकाशी को पुलिस ने जाल से बचाया और अस्पताल ले जाया गया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है।

Related posts

Sanjay Raut threat call:-संजय राउत को मिली AK-47 से उड़ाने की धमकी  

Neha Singh

‘mismanagement’ of BMC on water: पानी पर मनपा का ‘मिसमैनेजमेंट’, … और मुंबई हुई ‘टैंकर और बॉटल’ वालों के हवाले, लूट मची है लूट, मनपा की खामियों का फायदा उठाते माफिया

Deepak dubey

शिवसेना की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में आज सुनवाई

vinu

Leave a Comment