मुंबई। देशभर में काशी विश्वनाथ(Kashi Vishwanath) सहित कई ठिकानों पर मंदिरों(temples)के निर्माण कराने वाली राजमाता अहिल्याबाई होलकर(Rajmata Ahilyabai Holkar)की 298वीं जयंती पर राष्ट्रीय समाज पार्टी ने आगामी 31 मई 2023 को दिल्ली के लोधी रोड पर सत्य साई सभागार में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया है। (Celebration of 298 birth anniversary of Rajmata Ahilyabai Holkar) कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, कार्यक्रम की अध्यक्षता ओबीसी नेता पंकजा गोपीनाथ मुंडे करेंगी। इस मौके पर आदि गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महादेव जानकर ने बताया कि राजमाता पुण्यश्लोक अहिल्या देवी होल्कर भारतीय इतिहास की महानतम रानियों में से एक थीं। उन्हें एक आदर्श शासक के रूप में पहचाना जाता है। बहुत कम उम्र में विधवा हो जाने के बाद उन्होंने मालवा राज्य पर 28 साल तक अपने दम पर शासन किया। उन्होंने उज्जैन के काशी विश्वनाथ, मरकर्णिका घाट, अहिल्या घाट, वाराणसी, अहिल्या घाट, महाकालेश्वर बद्रीनाथ केदारनाथ रामेश्वर श्री सोमनाथ सहित कई हिंदू मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारा घाटों और तीर्थ स्थलों का जीर्णोद्धार कराने के साथ-साथ तीर्थयात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाओं का निर्माण कराया। उन्होंने लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए देश भर में कई झीलों का निर्माण किया।
Modi govt. 2.0 budget: चुनाव पर नजर, बजट पर दिखा असर, जानिए क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा