Joindia
नवीमुंबई

Firing Navi Mumbai उलवे नोड में पुलिस चौकी को डंपर से किया क्षतिग्रस्त, सुरक्षा के लिए पुलिस ने की फायरिंग

Advertisement
नवी मुंबई |  उलवे नोड सेक्टर 10 बी स्थित स्थित पुलिस चौकी पर  बुधवार दोपहर 12.30 बजे  एक डंपर द्वारा क्षतिग्रस्त होकिया गया | इस घटना के बाद पुलिस चौकी में खड़े  पुलिस वाहन और निजी वाहनों  को भी नुकसान पहुचाये  जाने का मामला सामने आया है | (Firing Navi Mumbai) सौभाग्य से इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। लापरवाह चालक को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस के तरफ से फायरिंग की गई है |  यह घटना न्हावा शेवा थाने के अंतर्गत आने वाले इस थाने की है. पुलिस घटना की आगे की जांच कर रही है। हालांकि इस घटना से पुलिस की सुरक्षा भी सवालों के घेरे में आ गई है। उल्वे नोड में शेलघर के दो भाई-बहनों के बीच कहासुनी हो गई। तभी एक भाई घटना की रिपोर्ट करने के लिए अपने डंपर के साथ थाने आया। यह पुलिस चौकी के रूप में बनाए गए 40 फुट के दो कंटेनर शेड में घुस गया, जिससे चौकी क्षतिग्रस्त हो गई। तेज रफ्तार वाहन को रोकने के लिए पुलिस ने वाहन पर फायरिंग कर दी। इस घटना में एक गश्ती पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है।इस घटना के बाद पुलिस तंत्र सक्रिय हो गया है. हालांकि आरोपी का नाम और घटना की जानकारी से बचा जा रहा है।
Advertisement

Related posts

MUMBAI: शिंदे-फडणवीस के पास निमंत्रण पत्र नहीं तो कैसे बनी सरकार? , राज्यपाल से इसका खुलासा करने की मांग

Deepak dubey

आरटीओ के बाहर लर्नर लाइसेंस का शुरू था झोल

Deepak dubey

MUMBAI KEM Hospital: दवाओं की कमी से मरीजों के इलाज पर पड़ रहा असर

Deepak dubey

Leave a Comment