Joindia
कल्याणक्राइमदेश-दुनियानवीमुंबईमुंबई

CRIME: एसीपी की पत्नी को पुलिस कर्मी ने लगाया लाखों का चूना

नवी मुंबई ।(CRIME) पनवेल में रहनेवाले एसीपी की पत्नी को खांदेश्वर पुलिस स्टेशन में कार्यरत पुलिस कर्मी ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर लाखों रुपए का चूना लगा दिया । जब पीड़िता को पता चला तो उसने पुलिस में जाकर शिकायत की, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । पीड़िता ने बताया कि उसका पति पुलिस विभाग में एसीपी के पद पर कार्यरत है । जिसके चलते इन दोनों परिवारों के बीच मित्रता हो गई थी । साल 2019 में आरोपी अपनी पत्नी के साथ पीड़िता के घर गया और उसने कहा कि मैंने अपनी पत्नी के नाम पर कुछ कंपनियां बनाई हुई हैं। जिन्हे कई सरकार टेंडर मिल रहे हैं। इन सरकारी कार्य से उसे लाखों रुपए का फायदा होनेवाला है । हालांकि काम शुरू करने के लिए उसके पास पैसे नहीं है इसलिए वह किसी सहयोगी की तलाश का रहा है जो इस टेंडर में हिस्सेदार बनकर काम करे । इस बीच उसने पीड़िता से कहा कि क्यों न आप ही इसमें हिस्सेदार बन जाइए और फायदा आधा – आधा कर लेंगे । उसकी इन बातो से सहमत होकर पीड़िता ने हामी भर दी और उसे पैसे भी दे दिए । इसके बाद कई बार पीड़िता ने आरोपी और उसकी पत्नी के अकाउंट में पैसे भेजे। जब पीड़िता उससे कहती थी कि टेंडर के कागजात दिखाओ से वो लोग बहाना बनाकर कोई कागजात नहीं दिखाते थे और न ही कभी उसे साइट का दौरा करने के लिए ले जाते थे । इस बीच पीड़िता का विश्वास बना रहे इसलिए उन लोगों ने उसे एकबार 25 लाख का मुनाफा दिखाकर पैसे दिए थे और उसमे से बाद में कुछ वापस भी मांग लिए थे । अब पीड़िता उससे पैसे मांग रही थी लेकिन वो लोग कोई जवाब नहीं दे रहे थे । जिसके बाद उसे यकीन हो गया कि ये लोग उसके साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। तब उसने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया ।

Double prisoner is imprisoned in jail: राज्य के जेलो में बंद है दो गुना कैदी, 24772 के बजाय बंद हैं 41191 कैदी, यरवदा, मुंबई, ठाणे में बंद हैं तीन गुना ज्यादा बंदी

Related posts

बेघर हुए लोगो के लिए बीएमसी बनाएगी घर

Deepak dubey

जेएनपीटी से 500 करोड़ की कोकीन जब्त,सेव के नाम पर साउथ अफ्रीका से आ रहा था ड्रग्स

Deepak dubey

मनपा कर्मचारियों से मारपीट का मामला, भाजपा विधायक तमिल सेल्वन और चार अन्य को छह महीने की सजा

Deepak dubey

Leave a Comment