नवी मुंबई। मुंबई- पुणे एक्सप्रेसवे (mumbai -pune express way) पर 52 छात्रों (student) को लेकर लौट रही लग्जरी स्कूल बस खोपोली (khopoli) के पास पलट गई। इस में अभी तक दो छात्रों की मौत हो गई है जब कि 50 घायल होने की जानकारी रायगढ़ (Raigad) जिला अधिकारी अयूब तांबोली ने दी है ।
चेंबूर (chembur) स्थित एक निजी क्लास(class)के 52 छात्र वेट एंड जॉय(wetnjoy) वॉटर पार्क पिकनिक मनाने गए थे। शाम आठ बजे के करीब लौटते समय खोपोली मैजिक पॉइंट के पास बस से ड्राइवर का अचानक नियंत्रण छूटने से पलटी हो गया ।इस की सूचना पुलिस और अग्निशमन दल को होते ही बचाव कार्य में जुट गए है ।घायलों में 41 को एमजीएम ,दो जाखोटिया अस्पताल,दो अष्टविनायक अस्पताल,दो अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। जब की दो छात्रों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतकों में एक छात्र और एक छात्रा का समावेश है ।