Joindia
आध्यात्मकल्याणकाव्य-कथाकोलकत्ताक्राइमखेलठाणेदिल्लीदेश-दुनियानवीमुंबईपालघरफिल्मी दुनियाबंगलुरूमीरा भायंदरमुंबईराजनीतिरोचकसिटीहेल्थ शिक्षा

महाराष्ट्र की आर्थिक सर्वे रिपोर्ट जारी: राज्य की विकास 12.1 फीसदी रहने का अंदाज, देश के जीडीपी में महाराष्ट्र का योगदान 14.2 फीसदी हुआ

Advertisement

[ad_1]

Hindi NewsLocalMaharashtraThe Growth Of The Maharashtra Is Estimated To Be 12.1 Percent, Maharashtra’s Contribution To The Country’s GDP Is 14.2 Percent

Advertisement

मुंबईएक घंटा पहलेलेखक: विनोद यादव

कॉपी लिंक2011-12 के स्थिर मूल्य के आधार पर महाराष्ट्र का प्रति व्यक्ति आय 1.93 लाख रुपये रहा जबकि भाजपा शासित राज्य यूपी का 65,338 रुपये और मध्य प्रदेश का 1.04 लाख रुपये था।  - Dainik Bhaskar

2011-12 के स्थिर मूल्य के आधार पर महाराष्ट्र का प्रति व्यक्ति आय 1.93 लाख रुपये रहा जबकि भाजपा शासित राज्य यूपी का 65,338 रुपये और मध्य प्रदेश का 1.04 लाख रुपये था। 

महाराष्ट्र की आर्थिक विकास दर 31 मार्च को समाप्त हो रहे आर्थिक वर्ष 2021-22 में 12.2 फीसदी रहने का पूर्वानुमान सूबे के आर्थिक सर्वे रिपोर्ट में व्यक्त किया गया है। इस कालावधि में देश की विकास दर 8.9 फीसदी रहने का अंदाज है।

विधानसभा और विधान परिषद में गुरुवार को महाराष्ट्र की आर्थिक सर्वे रिपोर्ट पेश की गई। जिसमें कृषि व संलग्न कार्य क्षेत्र में 4.4 प्रतिशत, उद्योग में 11.9 प्रतिशत और सेवा क्षेत्र में 13.5 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान व्यक्त किया गया है। इसी प्रकार पशु संवर्धन में 6.9 फीसदी, वनीकरण में 7.2 फीसदी और मत्स्य व्यवसाय में 1.6 फीसदी की वृद्धि होने का अंदाज जताया गया है।

देश के जीडीपी में महाराष्ट्र का योगदान 14.2 फीसदीआर्थिक सर्वे रिपोर्ट के अनुसार देश के जीडीपी में महाराष्ट्र का योगदान 14.2 फीसदी रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है। महत्वपूर्ण है कि प्रति व्यक्ति राज्य आय में इस वर्ष 2.25 लाख रुपये रहने का अनुमान है जबकि 2019-20 के दूसरे सुधारित अंदाज के अनुसार यह 1.96 लाख रुपये और 2020-21 के पहले सुधारित अंदाज(Corrected estimate) के अनुसार 1.93 लाख रुपये रहा। बता दें वर्ष 2011-12 के स्थिर मूल्य के आधार पर महाराष्ट्र का प्रति व्यक्ति आय 1.93 लाख रुपये रहा जबकि भाजपा शासित राज्य यूपी का 65,338 रुपये और मध्य प्रदेश का 1.04 लाख रुपये था।

इस साल 79 हजार करोड़ कम राजस्व मिलने की संभावना2021-22 के बजटीय अनुमान के अनुसार इस साल 3,68,987 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने का अंदाज था जबकि सुधारित अंदाज (Corrected estimate) के अनुसार 79,489 करोड़ रुपये कम यानी 2,89,498 करोड़ रुपये ही राजस्व मिलने का अनुमान है। ध्यान रहे कि अप्रैल-नवंबर 2021 के दौरान बजटीय अनुमान का सिर्फ 49% यानी 1,80,954 करोड़ रुपये ही राजस्व जमा हुआ है। इसी प्रकार राजस्व खर्च 3,79,213 करोड़ रुपये का अनुमान था जबकि सुधारित अंदाज(Corrected estimate) के अनुसार 3,35,675 करोड़ रुपये ही खर्च होने की संभावना है।

दलहन का उत्पादन घटा

महाराष्ट्र में इस साल मानसून के दौरान औसतन 118.2 फीसदी बारिश हुई। इसके बावजूद खरीफ सीजन के दौरान अनाज का उत्पादन 11%, दलहन का 27%, तिलहन का 13%, कपास का 30% और गन्ने की पैदावार उत्पादन 0.4% घटी है। इस साल 21.09 लाख हेक्टेयर में फल का उत्पादन किया गया है। जिससे 291.43 लाख मीट्रिक टन फल उत्पादन की उम्मीद है। ध्यान रहे कि वर्ष 2020-21 में 0.68 लाख हेक्टेयर नया क्षेत्र सूक्ष्म सिंचाई के अंतर्गत आया है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Advertisement

Related posts

चिकित्सकों के मुताबिक बच्चों में सभी कैंसर का दो फीसदी मामले रेटिनोब्लास्टोमा के मिलते हैं

vinu

CRIME:शारीरिक संबंध के बाद पैसा मांगे जाने पर महिला को उतारी मौत के घाट आरोपी रिक्शा चालक गिरफ्तार

Deepak dubey

COVID-19: कोविड के नए वैरिएंट ईजी.5.1 ने मचा रखी है तबाही

Deepak dubey

Leave a Comment