नवी मुंबई। महिला के साथ शारीरिक संबंध (Physical relationship) बनाने के बाद मौत के घाट उतारे जाने का मामला नवी मुंबई के अडावली भूतावली में सामने आया है(CRIME)। इस मामले में तुर्भे एमआईडीसी पुलिस ने आरोपी रिक्शा चालक को शील फाटा से गिरफ्तार किया है ।
डीसीपी विवेक पानसरे ने बताया कि अज्ञात महिला की हत्या के आरोप में ऑटो चालक मोहम्मद अहमद मोहम्मद अली साईन (36) को शीलफ़ाटा से गिरफ्तार किया है । वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रविंद्र दौंडकर ने बताया कि पिछले महीने 22 मार्च को तुर्भे एमआईडीसी पुलिस की हद में आनेवाले अडवली भुतवली गांव के पहाड़ी के पास एक 30 से 35 वर्षीय महिला का हत्या किए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम एपीआई प्रभाकर शिउरकर, पवन नांद्रे, अशोक इमाले, राजेंद्र घेवडेकर, महेंद्र डोके और उनकी टीम घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की थी ।जांच के दौरान कुछ सीसीटीवी फुटेज हाथ लगे थे।जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस की टीम ने आरोपी ऑटो ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि महिला को तुर्भे स्टोर से लिया था।इसके बाद वे दोनों अडवली भुतवली गांव के पास रुककर दारू पिये। इसके बाद आरोपी ड्राइवर ने महिला के साथ जबरदस्ती शारिरिक संबंध बनाया।इसके बाद महिला ने उससे हजार रुपए मांगे इसी दौरान महिला के द्वारा विरोध किये जाने पर पास में रखे सीमेंट के ब्लॉक से उसके सर पर हमला कर दिया ।जिसमे महिला की मौत हो गई । हालांकि महिला की शिनाख्त नही हो पाई है, जिसके लिए पुलिस द्वारा पूरी छानबीन की जा रही है।
Modi govt. 2.0 budget: चुनाव पर नजर, बजट पर दिखा असर, जानिए क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा