Joindia
इवेंटखेलठाणेदेश-दुनियानवीमुंबईफिल्मी दुनियामुंबईराजनीतिरोचकसिटी

एयर इंडिया विमान का ईंधन हुआ समाप्त,ढाई घंटे तक यात्रिय हुए परेशान

Advertisement
Advertisement

 

मुंबई ।मुंबई एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के विमान का ईंधन समाप्त होने के कारण लगभग तीन घंटे तक विमान में बिठाए रखे जाने का मामला सामने आया है।यात्रियों के हंगामे के बाद चार बजे की फ्लाइट 5.40 पर दिल्ली के लिए उड़ान भरी।इस मामले में यात्रियों ने लगभग तीन घंटे हुए देरी के लिए मुआवजे की मांग की है ।

बतादे कि एयर इंडिया की अंतरराष्ट्रीय विमान 687 मुंबई टर्मिनल 2 से दिल्ली के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों को बोर्डिंग करने बाद शाम 4 बजे प्रस्थान करने वाली थी लेकिन सभी यात्रियों को दोपहर 3:30 बजे से विमान में बिठाकर शाम 5:10 को कैप्टन द्वारा सूचना दी जाती है कि विमान का ईंधन खत्म हो गया है जिसके कारण विमान शाम 5:40 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगा। आखिरकार लगभग 2 घण्टे तक विमान में बैठे हुए सभी यात्रियों का गुस्सा फूटा और फिर यात्रियों ने विमान के अंदर जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। यात्रियों के नारेबाजी करते ही विमान के क्रू मेंबर मौके पर लोगों को शांत कराने का प्रयास करते रहे । विमान के भीतर नारेबाजी देखते हुए, थोड़ी देर बाद जब विमान के क्रू मेम्बर सुपरवाइजर ने लोगों से देरी के लिए माफ़ी मांगते हुए यात्रियों को अपने अपने सीट पर बैठने की अनुरोध किया तब यात्रियों ने एयर इंडिया समूह से विमान लेट होने के लिए अपने अपने मुवावजे की मांग भी की। फिलहाल इस घटना के बाद विमान को शाम ठीक 5:45 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान कर दिया गया।इस संदर्भ में मुंबई एयरपोर्ट की प्रवक्ता को संपर्क कर प्रतिक्रिया लेनी की कोशिश की गई ।लेकिन कोई जवाब नही मिला ।

Advertisement

Related posts

नवाब मलिक कभी कबाड़ी थे: सपा से शुरू की राजनीति, अब महाराष्ट्र में उद्धव सरकार के कैबिनेट मंत्री; UP से भी है गहरा नाता

cradmin

अगर केंद्र सरकार ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को रोकना चाहती है, तो इसे जरूर रोके!: राहुल गांधी

vinu

Mumbai Highcourt:०हाईकोर्ट की आई राहत, मुश्रीफ को दो सप्ताह गिरफ्तार न करें, परब पर तत्काल कार्रवाई नहीं, ईडी को फटकारा

Deepak dubey

Leave a Comment