Joindia
आध्यात्मकल्याणकाव्य-कथाकोलकत्ताक्राइमखेलठाणेदिल्लीदेश-दुनियानवीमुंबईपालघरफिल्मी दुनियाबंगलुरूमीरा भायंदरमुंबईराजनीतिरोचकसिटीहेल्थ शिक्षा

अनिल परब पर अवैध रिसॉर्ट बनाने का आरोप: हाथ में हथौड़ा लेकर दापोली में समुद्र किनारे बने रिसॉर्ट को तोड़ने पहुंचे किरीट सोमैया, बीजेपी नेताओं को पुलिस स्टेशन में बैठाया गया

Advertisement

[ad_1]

मुंबई26 मिनट पहले

कॉपी लिंककानून-व्यव्स्था के बिगड़ने की संभावना को देखते हुए किरीट को दापोली पुलिस स्टेशन में बैठा लिया गया है। - Dainik Bhaskar

कानून-व्यव्स्था के बिगड़ने की संभावना को देखते हुए किरीट को दापोली पुलिस स्टेशन में बैठा लिया गया है।

भाजपा नेता और सांसद किरीट सोमैया, शिवसेना नेता और परिवहन मंत्री अनिल परब के कथित साईं रिसॉर्ट को गिराने की मांग को लेकर दापोली पहुंचे हैं। सोमैया ने मुंबई से दापोली के बीच एक यात्रा भी निकाली थी। उनके साथ पूर्व सांसद नीलेश राणे भी थे। सोमैया ने इस दौरान हाथ में सिंबॉलिक हथौड़ा लेकर रिसॉर्ट गिराने की बात कही। हालांकि, दापोली पहुंचते ही स्थानीय पुलिस उन्हें अपने साथ पुलिस स्टेशन ले गई। अभी भी नितेश राणे और सोमैया पुलिस अधिकारियों संग चर्चा कर रहे हैं और रिसॉर्ट को गिराने की मांग पर डटे हुए हैं।

हालांकि, दापोली के जिस रिसॉर्ट को गिराने की बात सोमैया कह रहे हैं, उसको लेकर परिवहन मंत्री अनिल परब ने कहा कि वह मेरा रिसॉर्ट नहीं है, झूठे आरोपों से मुझे बदनाम किया जा रहा है। फिलहाल सोमैया के उग्र रुख को देखते हुए माना जा रहा है दापोली पुलिस उन्हें हिरासत में ले सकती है।

‘हिम्मत है तो अनिल परब का रिसॉर्ट बचा ले उद्धव सरकार’

दापोली पहुंचे सोमैया ने कहा, ‘मैं उद्धव ठाकरे को चुनौती देता हूं कि हिम्मत हो तो अनिल परब के रिसॉर्ट को बचा लो। मैं उसे तोड़ कर रहूंगा। वे क्या सोचते हैं, माफिया सेना का गठन किया गया था। वसूली का पैसा आता है। सचिन वझे से लेकर प्रदीप शर्मा तक, सुपारी वसूलने का काम कर रहे हैं। 4 राज्यों के चुनावों के बाद मोदी साहब ने यह नहीं कहा कि हम महाराष्ट्र में घोटालेबाजों को जाने देंगे।’

तकरीबन 100 गाड़ियों के काफिले और हजारों कार्यकर्ताओं के साथ किरीट मुंबई से दापोली पहुंचे हैं।

तकरीबन 100 गाड़ियों के काफिले और हजारों कार्यकर्ताओं के साथ किरीट मुंबई से दापोली पहुंचे हैं।

‘उद्धव के परिवार ने की 7 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग’सोमैया ने सीएम उद्धव ठाकरे के लिए कहा, ‘हम आपके खिलाफ कार्रवाई किए बिना नहीं रुकेंगे। आदित्य, तेजस और रश्मि ठाकरे के पार्टनर्स वाली कंपनी में 7 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग हुई है। सोमैया ने यह भी कहा कि उद्धव ठाकरे का परिवार नंदकिशोर चतुर्वेदी के साथ कितना भी व्यवहार करे, उसे निकाल कर दुनिया के सामने रखा जाएगा। नंदकिशोर चतुर्वेदी महाराष्ट्र का बड़ा हवाला ऑपरेटर बताया जा रहा है।

सोमैया ने कहा, “यह प्रतीकात्मक हथौड़ा परब के रिसॉर्ट को ध्वस्त करने के लिए लाया गया है, लेकिन एक-एक करके, ठाकरे सरकार का भ्रष्टाचार उजागर किए बिना यह नहीं रुकेगा।’

दापोली में समुद्र किनारे बने इस रिसॉर्ट को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह कई नियमों को तोड़ कर बना है।

दापोली में समुद्र किनारे बने इस रिसॉर्ट को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह कई नियमों को तोड़ कर बना है।

साईं रिसॉर्ट को लेकर सोमैया के आरोपदापोली में समुद्र किनारे बने इस रिसॉर्ट को लेकर किरीट का दावा है कि इसका निर्माण अनधिकृत तरीके से सीआरजेड नियमों का उल्लंघन करने, जंगलों और पर्यावरण को नुकसान पहुंचा और सरकारी दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ कर किया गया है। इसके निर्माण में अनिल परब ने अपने मंत्री पदों का दुरुपयोग भी किया है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Advertisement

Related posts

BULLET TRAIN’S: बुलेट ट्रेन के पहले स्टेशन को आकार दिया गया

Deepak dubey

Shiv Sena will go to Supreme Court against the decision of 227 wards : 227 वार्ड के फैसले के विरोध में शिवसेना जाएगी सुप्रीम कोर्ट, जल्द ही निर्णय की करेंगे घोषणा

Deepak dubey

CRIME: पत्नी का पर्स चोरी करने के शक में दो यात्रियों का किया अपहरण

Deepak dubey

Leave a Comment