मुंबई। शिवाजी नगर पुलिस ने दो नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है। दोनों ड्रग पेडलर्स के पास से कमर्शियल कोनडीटी में ड्रग्स की खेप बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी मानखुर्द इलाके में रहते है, इनके पास से जब्त ड्रग्स की कीमत करीब पांच लाख रुपए है।शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अर्जुन रजाने ने बताया कि गुप्त सूचना पर 25 जनवरी की रात में जाल बिछाकर सहायक पुलिस निरीक्षक धनंजय देवडीकर,कॉन्स्टेबल प्रवीण शिंदे, घारे, खिलारे,सुतार और कुम्भार ने दो ड्रग पेडलर्स को हिरासत में लिया।पुलिस ने तलाशी के दौरान इनके पास से 14 किलो गांजा बरामद किया है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला की दोनों मानखुर्द इलाके के हिस्ट्रीशीटर पेडलर्स है और बाइक पर गांजा और अन्य ड्रग्स सप्लाई करते है। पुलिस तहकीकात कर रही है कि कहां से ड्रग्स खरीदते है और इनके संपर्क में कौन-कौन ड्रग्स माफिया है।