जोइंडिया: क्रिकेट न्यूज: south africa vs pakistan : साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका का 615 रन पर ऑलआउट होना एक दुर्लभ हाई-स्कोरिंग मुकाबले की ओर इशारा करता है। इस मैच में रयान रिकेल्टन ने अपने पहले टेस्ट ओपनिंग मुकाबले में 259 रन (343 गेंदों पर) की पारी खेलकर इतिहास रच दिया। यह किसी खिलाड़ी द्वारा पहली बार टेस्ट ओपनिंग करते हुए सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। उनसे पहले सिर्फ तीन खिलाड़ियों ने ऐसा कारनामा किया है।
15 छक्के के साथ दूसरा सर्वाधिक रिकॉर्ड
इस मैच में साउथ अफ्रीका ने अपनी पारी में कुल 15 छक्के लगाए, जो टेस्ट इतिहास में उनका संयुक्त रूप से दूसरा सर्वाधिक है। इससे पहले उन्होंने 2010 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ बैसेटेरे में और इस सीजन बांग्लादेश के खिलाफ चट्टोग्राम में इतने ही छक्के लगाए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ 17 छक्कों का रिकॉर्ड भी इसी सीजन में बांग्लादेश के खिलाफ बना।
2018 से 2024 के बीच साउथ अफ्रीका में खेले गए 30 टेस्ट मैचों में प्रति विकेट औसत रन 25.73 रहा। यह केवल आयरलैंड (25.73, 2 टेस्ट) से बेहतर है। इस अवधि में खेले गए 41 टेस्ट मैचों में जहां औसत रन प्रति विकेट 40+ था, उनमें से केवल एक टेस्ट साउथ अफ्रीका में खेला गया था।
2016 के बाद तीसरी बार लगातार दो दिनों में 300+ रन
2016 में न्यू ईयर टेस्ट के बाद यह सिर्फ तीसरी बार हुआ है जब साउथ अफ्रीका में टेस्ट के पहले दो दिनों में 300+ रन बनाए गए। इससे पहले यह उपलब्धि 2020/21 सीजन में सेंचुरियन और जोहान्सबर्ग में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच हुई थी।
पाकिस्तान की संघर्षपूर्ण गेंदबाजी
वर्ष 2021 से अब तक के 9 मौकों में 600+ रन बनाए गए हैं, जिनमें से 5 बार पाकिस्तान के खिलाफ रहे।
पाकिस्तान के 4 गेंदबाज (मीर हमजा, खुर्रम शहजाद, आमेर जमाल, सलमान आगा) ने 100+ रन दिए। 2021 से अब तक 4 या अधिक गेंदबाजों द्वारा 100+ रन खर्च करने की 4 घटनाओं में से 3 पाकिस्तान के मैचों में हुई हैं।
रिकेल्टन का यह दोहरा शतक
दक्षिण अफ्रीका में 2016 के न्यू ईयर टेस्ट (केपटाउन) के बाद पहला डबल शतक है, जिसमें बेन स्टोक्स (258) और हाशिम अमला (201) ने शानदार पारियां खेली थीं। रयान रिकेल्टन की इस ऐतिहासिक पारी और साउथ अफ्रीका के दमदार प्रदर्शन ने पाकिस्तान को कड़ी चुनौती दी है। पुराने आंकड़े देखें तो वर्ष 2018 से 2024 के बीच साउथ अफ्रीका में टेस्ट मैचों की पहली पारी का औसत स्कोर 286 रहा है। यह केवल वेस्ट इंडीज (268, 27 टेस्ट) और आयरलैंड (260, 2 टेस्ट) से बेहतर है।
इसे भी पढ़े-
2-crimes against women: पिछले दस वर्षों में 75 प्रतिशत बढ़ी महिला अत्याचार के मामले
3- Crew movie: तब्बू, करीना और कृति का ‘क्रू’ कमाल, इला अरुण का ‘घागरा’ किया धमाल