मुंबई। महिला सुरक्षा(Women Safety)को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पिछले 10 वर्षों में महिलाओं के खिलाफ अपराधों(crimes against women)में 75 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। कांग्रेस का दावा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi)महिला सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे तो करते हैं, लेकिन वास्तविकता में महिलाएं असुरक्षित हैं और अपराध के मामलों में कोई खास सुधार नहीं हुआ है।
कांग्रेस ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ'( ‘Save daughters, educate daughters’)जैसी योजनाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये नारे सिर्फ दिखावे के लिए हैं और ज़मीनी हकीकत इसके विपरीत है। उन्होंने यह भी कहा कि देश में हर 15 मिनट में एक रेप की घटना होती है, और हर दिन करीब 86 रेप के मामले दर्ज होते हैं। इसके बावजूद, केवल 27 प्रतिशत मामलों में ही दोषियों को सज़ा मिलती है, जबकि बाकी अपराधी बरी हो जाते हैं। कांग्रेस का मानना है कि ये आंकड़े मोदी सरकार की महिला सुरक्षा के प्रति विफलता को दर्शाते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी(Prime Minister Modi)ने अपने भाषणों में महिलाओं के खिलाफ अपराधों को अक्षम्य बताया और दोषियों को सज़ा दिलाने की बात कही है, लेकिन कांग्रेस के अनुसार, हकीकत में स्थिति बहुत चिंताजनक बनी हुई है।
इसे भी पढ़ें-
1 – Technical fault in express: एक्सप्रेस की खराबी का खामियाजा लोकल के यात्रियों को झेलनी पड़ रही
2-Crew movie: तब्बू, करीना और कृति का ‘क्रू’ कमाल, इला अरुण का ‘घागरा’ किया धमाल