Joindia
क्राइमनवीमुंबईसिटी

Suicide attempt: पढ़ाई के तनाव में छात्र ने की आत्महत्या की कोशिश, उलटे दिशा में एक्टिवा चलाकर कार को मारी टक्कर, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

suicide 5
Advertisement

जो इंडिया/ नवी मुंबई

Advertisement

पढ़ाई के तनाव के कारण एक छात्र ने अपनी दोपहिया लेकर शीव-पनवेल हाईवे (Shiv-Panvel Highway) पर उल्टी दिशा में जाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। यह घटना सोमवार रात करीब 7:15 बजे रोडपाली स्थित उड्डाण पुल पर हुई। गनीमत रही कि इस हादसे में छात्र की जान बच गई, लेकिन उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। फिलहाल, उसका इलाज कामोठे स्थित एमजी lएम अस्पताल में चल रहा है।

 

कामोठे पुलिस स्टेशन में इस घटना को लेकर सोमवार रात मामला दर्ज किया गया। पुलिस जांच में पता चला कि छात्र जानबूझकर गलत दिशा में बाइक चला रहा था। इसी दौरान उसकी टक्कर एक वैगनआर कार से हो गई। हादसे में बाइक और कार दोनों को भारी नुकसान हुआ।हादसे के बाद जब लोगों ने घायल छात्र से पूछताछ की, तो उसने बताया कि “मुझे पढ़ाई में दिक्कत हो रही थी, मेरी तबीयत भी ठीक नहीं थी, इसलिए मैं आत्महत्या करना चाहता था।” यह सुनकर मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।कामोठे पुलिस कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंची और घायल छात्र को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। साथ ही, उसके माता-पिता को भी सूचना दी गई। देर रात तक छात्र बेहोश था। इस मामले की जांच कामोठे पुलिस स्टेशन की सहायक निरीक्षक प्रियंका खरटमल कर रही हैं। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि छात्र पर इतना तनाव क्यों था और उसने आत्महत्या की कोशिश क्यों की।

Advertisement

Related posts

new year’s eve : नए साल के स्वागत में मुंबई के चप्पे-चप्पे पर 40 हजार पुलिस की नजर, तीसरी आंख से निगरानी, शरारती लोगों का बचना मुश्किल

dinu

दीपवाली के बाद टमाटर हुआ लाल, आवक कम होने से कीमतों मे उछाल

Deepak dubey

क्रूरता की हद्दे पार कर नाबालिग से बलात्कार कर हत्या  

Deepak dubey

Leave a Comment