Joindia
कल्याणक्राइमठाणेनवीमुंबईमुंबईसिटी

There was a fight between two youths on filling petrol first: पहले पेट्रोल भराने की बात पर हुआ बवाल, दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज

कल्याण। पेट्रोल पंप (petrol pump) पर दो युवकों द्वारा दादागीरी करने व कर्मचारियों के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। (There was a fight between two youths on filling petrol first) बाजारपेठ पुलिस (Bazarpeth Police) ने दादागिरी करने वाले दोनों युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है

घास बाजार का रहनेवाला मुकलिस मोहसिन फक्की (Muklis Mohsin Fakki) और जावेद असमथ डॉन (Javed Asmath Don) नामक दो युवक ने हिन्द पेट्रोल पंप पर गए और कतार में बिना लगे डायरेक्ट पेट्रोल पंप के कर्मचारी के पास गए और कहने लगे कि पहले मेरे गाड़ी में पेट्रोल भर। कर्मचारी द्वारा कतार से आने की बात पर उक्त दोनों युवक भड़क गए और कर्मचारी सौरभ सिंग के हाथ से पेट्रोल का नोजल छिनकर अपने गाड़ी में भरने लगे, इसी दौरान सचिन यादव नामक एक कर्मचारी उससे नोजल लेने का प्रयास किया तो मूकलिस ने नोजल का चाप को दबाये जमीन पर पेट्रोल डाल दिया। पेट्रोल क्षेत्र में फैलता देख वहां मजूद ग्राहकों के बीच अफरा तफरी मच गया। और वह कोई बड़ी अनहोनी होने के डर से वहां से भाग खड़े हुए। यह पूरा घटना क्रम पेट्रोल पंप पर लगे सीसी टीवी में कैद हो चुका है। इस मामले में पेट्रोल पंप के मालिक शैलेश रामचन्द्र काकरानी की शिकायत पर बाजार पेठ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मुकलिश मोहसिन फक्की और जावेद डॉन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। लेकिन अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है। सीसी टीवी के आधार पर मामले की जांच में बाजार पेठ पुलिस जुटी हुई है।

MUMBAI : फ्रांसीसी और भारतीय नौसेना ने दिखाया अपने युद्ध कौशल का जलवा

Related posts

क्या संभाजी भिड़े को दिए महापुरुषों का अपमान करने का लाइसेंस :नाना पटोले

Deepak dubey

तंगहाली से गुजर रहे कांबली, उद्योगपति ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ; एक लाख की नौकरी का ऑफर

Deepak dubey

Best bus strike: बेस्ट ड्राइवरों की ड्राइवर हड़ताल , यात्री परेशान ड्राइवर हड़ताल से प्रभावित हुए मुलुंड , घाटकोपर के

Deepak dubey

Leave a Comment