Joindia
कल्याणक्राइममुंबई

Maharashtra horror: बदलापुर में बच्चियों के साथ दुष्कर्म से गुस्साई लाडली बहनें, डेढ़ हजार नहीं, न्याय दो, सरकार के खिलाफ़ आक्रोश, रेल रोक किया चक्का जाम, महिलाओं का आंदोलन

Advertisement

मुंबई। ( Maharashtra horror) बदलापुर ( badalapur case) में चार साल और छह साल की बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न (badalapur molestation of two girls)  की घटना हुई है। बदलापुर के एक स्कूल सफाईकर्मी (school worker)  ने यह दुष्कर्म किया है। इस घटना के सामने आने के बाद पूरे महाराष्ट्र में आक्रोश फैल गया है। बदलापुर में नागरिक सड़कों पर उतर आये हैं। प्रदर्शनकारियों (massive protest) ने उस स्कूल को घेर लिया है। जहां ये घटना हुई है वहां आंदोलनकारियों ने नारे किया। बदलापुर रेलवे स्टेशन पर भी सैकड़ों प्रदर्शनकारी जमा हो गए हैं और सभी ट्रेनों को रोक दिया है। इस आंदोलन में शामिल महिलाओ ने सरकार की जमकर आलोचना की है। कहा कि हमें लाडली बहन योजना नहीं चाहिए। हमें आपके 1500 रुपये नहीं चाहिए। अगर हमारी बेटियां सुरक्षित नहीं हैं तो इन पैसों का हम क्या करेंगे। ये गुस्से भरा सवाल यहां उपस्थित के महिलाओ ने राज्य सरकार से किया है।

Advertisement

Radheshyam Mopalwar: तीन पत्नी और अथाह संपत्ति, कौन है ये महाराष्ट्र का भ्रष्ट अधिकारी, भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस का माना जाता है करीबी, मोदी भी लगा चुके हैं आरोप

इतना ही नहीं एक अन्य महिला ने कहा कि हमें दहीहांडी का कार्यक्रम भी नहीं चाहिए। हम दही हांडी कार्यक्रम के लिए किसी सेलिब्रिटी को भी नहीं लाना चाहते। लेकिन हमें न्याय चाहिए। ऐसे में अगर आप राजनेता यहां नहीं आ सकते तो आपका क्या फायदा। आप हमें लाडली बहनें कहते हैं तो लाडली बहनों की बेटी की सुरक्षा करने का दावा करने वाले आप कहां हैं? महिलाओं में इस सरकार के खिलाफ भारी नाराजगी देखने को मिल रही है।

Gunda Gang of Maharashtra : गुंडा गैंग राज्य में गुंडों के लिए सरकार चला रहा है!, मुख्यमंत्री की मौजूदगी में गुंडों ने किया प्रवेश, संजय राऊत ने तस्वीरें साझा कर बोला हमला

उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने कहा कि बदलापुर की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में 2 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस से इस मामले में संस्था की भी जांच करने को कहा गया है। देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। देवेन्द्र फड़नवीस ने कहा कि इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने के लिए आज ही एक प्रस्ताव पेश करने के आदेश ठाणे पुलिस कमिश्नर को दिए गए हैं।

उधर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी इस मामले में ठाणे पुलिस आयुक्त सहित वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई। और सभी से इस मामले में जांच कर दोषियों को तुरंत सजा दिलाने के लिए फ़ास्ट ट्रैक पर मामला चलाने का निर्देश दिया।

Advertisement

Related posts

इंफीबीम एवेन्यूज सॉफ्टवेयर स्टार्टअप उद्यम Vishko22 में निवेश करेगी निवेश

Deepak dubey

दुबई से लाए १.६३ करोड़ का सोना, एयरपोर्ट पर दो यात्री गिरफ्तार

Deepak dubey

पता है बागी विधायकों का होटल बिल कौन भर रहा है,

dinu

Leave a Comment